विदेश

भ्रष्टाचार के मामले में मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति यामीन को 11 साल की कैद

माले। भ्रष्टाचार के मामले (corruption cases) में मालदीव पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन (President Abdulla Yameen) को स्थानीय अदालत ने 11 साल कैद की सजा सुनाई है साथ ही 5 लाख अमेरिकी डॉलर का जुर्माना भी लगाया है।

मीडिया खबरों के अनुसार आपराधिक अदालत ने मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति यामीन को एक सरकारी द्वीप को लीज देने के एवज में धन लेने का दोषी पाया। यामीन 2013 से 2018 तक इस हिंद महारागरीय द्वीपीय देश और पर्यटन स्थल के प्रमुख रह चुके हैं। उन्हें हवाला के लिए सात साल और रिश्वत लेने के लिए चार वर्ष की सजा सुनाई गई। 2018 में वह चुनाव हार गए, हालांकि यामीन 2023 में होने वाले चुनाव के लिए मालदीव की प्रगतिशील पार्टी के लिए राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार घोषित किए गए थे।



यामीन 2018 के चुनाव में वर्तमान राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलीह से हार गए थे। अपने कार्यकाल के दौरान यामीन पर भ्रष्टाचार, मीडिया को दबाने और अपने राजनैतिक प्रतिद्वदियों पर अत्याचार के आरोप लगे थे।

यामीन 2023 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए मालदीव की प्रोग्रेसिप पार्टी की ओर से प्रत्याशी घोषित किए जा चुके हैं। 1959 में जन्में यामीन राजनीति में आने से पहले सरकारी अधिकारी रह चुके हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1978 में वित्त विभाग में अधिकारी के तौर पर की थी। अपने करियर में यामीन कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। 1993 में मोमून अब्दुल गय्यूम के राष्ट्रपति काल में यामीन को व्यापार एवं उद्योग मंत्रालय का मंत्री बनाया गया था। अब्दुल गय्यूम के कार्यकाल के दौरान यामीन उच्च शिक्षा, उड्ड़यन और पर्यटन जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों की कमान भी संभाल चुके हैं।

Share:

Next Post

सपने में बंद दरवाजा दिखना किस बात का है संकेत? स्वप्नशास्त्र से जानें इसके पीछे का रहस्‍य

Mon Dec 26 , 2022
नई दिल्‍ली। रात में सोते समय ज्यादातर लोगों को सपने आते हैं. सपना (dream) देखना आम बात है. कुछ सपने अच्छे होते हैं तो कुछ बेहद खराब. स्वप्न शास्त्र (dream book) के अनुसार हर सपने के अलग-अलग मायने होते हैं. अगर आपको सपने में दरवाजा दिखाई देता है तो इसके भी अलग-अलग मतलब हो सकते […]