देश व्‍यापार

चार महीनों के उच्चतम स्तर पर खुदरा महंगाई, 3 फीसदी से कम औद्योगिक उत्पादन के आंकडे़

नई दिल्‍ली (New Delhi) । सरकार ने खुदरा महंगाई (retail inflation) और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े (industrial production figures) जारी कर दिए हैं। दिसंबर 2023 में खुदरा मुद्रास्फीति चार महीनों के उच्चतम स्तर 5.69 प्रतिशत पर पहुंच गई थी। वहीं, नवंबर 2023 में खुदरा महंगाई 5.5 प्रतिशत रही थी। वहीं, औद्योगिक उत्पादन नवंबर महीने में सालाना आधार पर 2.4 प्रतिशत बढ़ा जबकि एक साल पहले के इसी महीने में ग्रोथ की दर 7.6 प्रतिशत रही थी।


खाद्य वस्तुओं की खुदरा महंगाई
राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (एनएसओ) के आंकड़ों के मुताबिक खाद्य वस्तुओं की खुदरा मुद्रास्फीति दिसंबर महीने में बढ़कर 9.53 प्रतिशत हो गयी हो गयी जो इससे पिछले महीने 8.7 प्रतिशत और एक साल पहले के इसी महीने में 4.9 प्रतिशत थी। भारतीय रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति समीक्षा पर विचार करते समय मुख्य रूप से खुदरा मुद्रास्फीति को ध्यान में रखता है। रिजर्व बैंक को मुद्रास्फीति दो प्रतिशत घट-बढ़ के साथ चार प्रतिशत पर रखने की जिम्मेदारी मिली हुई है।

बता दें कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति नवंबर, 2023 में 5.55 प्रतिशत और दिसंबर, 2022 में 5.72 प्रतिशत रही थी। वहीं, बीते साल अगस्त में मुद्रास्फीति 6.83 प्रतिशत के उच्च स्तर पर पहुंच गई थी।

औद्योगिक उत्पादन नवंबर में 2.4 प्रतिशत बढ़ा
नवंबर महीने में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में नरमी आने से 2.4 प्रतिशत की दर से बढ़ा जबकि एक साल पहले इसी समान महीने में यह 7.6 प्रतिशत बढ़ा था। आंकड़े के मुताबिक औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के संदर्भ में मापा जाने वाला कारखाना उत्पादन नवंबर 2023 में 2.4 प्रतिशत बढ़ गया।

आंकड़े बताते हैं कि नवंबर, 2023 में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का उत्पादन 1.2 प्रतिशत बढ़ा जबकि खनन क्षेत्र का उत्पादन 6.8 प्रतिशत बढ़ गया। इस अवधि में देश का बिजली उत्पादन 5.8 प्रतिशत बढ़ गया। इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष के पहले आठ महीनों (अप्रैल-नवंबर) में देश का औद्योगिक उत्पादन 6.4 प्रतिशत की दर से बढ़ा है। एक साल पहले की समान अवधि में यह 5.6 प्रतिशत बढ़ा था।

Share:

Next Post

भारतीय टीम में पुजारा-रहाणे को नहीं मिली जगह, ध्रुव-आवेश जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका

Sat Jan 13 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय टीम (Indian team) में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की वापसी नहीं (not return) हुई है। वहीं, ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) और आवेश खान (Avesh Khan) जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका (Young players get a chance) दिया गया है। श्रेयस अय्यर भी टीम में बने हुए […]