बड़ी खबर व्‍यापार

पाम ऑयल को छोड़ अन्य खाद्य तेलों की खुदरा कीमतें नौ फीसदी तक बढ़ी

नई दिल्ली। पिछले साल नरमी के बाद इस साल जनवरी से ही खाद्य तेलों की कीमतों में उछाल (Edible oil prices rise) जारी है। फरवरी में ब्रांडेड सनफ्लॉवर (Branded Sunflower), वनस्पति (Vegetable), सरसों (Mustard) और मूंगफली तेल (Groundnut Oils) की बिक्री कीमतों में मासिक आधार पर नौ फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है।

अभी और बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम! धीरे-धीरे होगा कीमतों में इजाफा
रिटेल कीमतों पर नजर रखने वाले मंच बिजोम के डाटा के अनुसार, पिछले महीने पैकेटबंद सनफ्लॉवर तेल की कीमतों में जनवरी के मुकाबले चार फीसदी की बढ़ोतरी रही है। वहीं, समान अवधि में सरसों का तेल 8.7 फीसदी महंगा हुआ है। हालांकि, सोयाबीन तेल की कीमतों में 0.4 फीसदी की मामूली गिरावट आई है।


डाटा के अनुसार, फरवरी में वनस्पति तेल की कीमतों में 2.7 फीसदी और मूंगफली तेल की कीमतों में एक फीसदी की तेजी रही है।

पाम तेल की कीमतों में बड़ी गिरावट
भारतीय परिवारों में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले पाम तेल की कीमतों में फरवरी में 12.9 फीसदी की बड़ी गिरावट रही है। हालांकि, एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले इसकी कीमत अभी भी 22.9 फीसदी ज्यादा है। बिजोम पूरे भारत में 75 लाख से ज्यादा खुदरा दुकानों की खुदरा कीमतों पर नजर रखता है।

बीती दो तिमाही में रही नरमी
बिजोम के डाटा के अनुसार, देश में खाद्य तेलों की कीमतों में पिछले साल सितंबर और दिसंबर तिमाही में नरमी रही है। डाटा के अनुसार, जनवरी 2022 से खाद्य तेलों की कीमतों में फिर से तेजी शुरू हुई है। हालांकि, जनवरी में खाद्य तेलों की कीमत दो साल के उच्च स्तर से 10 से 30 फीसदी तक कम थीं।

रूस-यूक्रेन युद्ध का रहेगा असर
रूस-यूक्रेन युद्ध का खाद्य तेलों समेत प्रमुख कमोडिटी की कीमतों पर लंबे समय तक असर रहेगा। इसका कारण यह है कि यूक्रेन सनफ्लॉवर तेल का प्रमुख आपूर्तिकर्ता है। बिजोम के मुख्य विपणन अधिकारी अक्षय डिसूजा का कहना है कि सरकारी की ओर से किए गए उपायों के कारण पिछले दो वर्षों से खाद्य तेलों की कीमतों में स्थिरता रही है, लेकिन रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण अब अधिकांश खाद्य तेलों में परिदृश्य बदल चुका है।

वार्षिक आधार पर 20 फीसदी तक की बढ़त
बीएनपी परिबास की ओर से 17 मार्च को जारी रिपोर्ट के अनुसार, खाद्य तेलों की कीमत में वार्षिक आधार पर 15 से 20 फीसदी की तेजी आ गई है। अधिकांश खाद्य तेलों की कीमत प्री-कोविड स्तर से ऊंची बनी हुई हैं। फरवरी 2020 के मुकाबले सनफ्लॉवर तेल की कीमत 50 फीसदी ज्यादा है। वहीं, वनस्पति तेल 58 फीसदी और सोयाबीन तेल 20 फीसदी महंगा हो गया है।

Share:

Next Post

Bank Fraud: पिछले 7 साल से रोज लगी 100 करोड की चपत, सिर्फ पांच राज्यों में 83 फीसदी मामले

Wed Mar 30 , 2022
मुंबई। देश को बैंक धोखाधड़ी (bank fraud) की वजह से पिछले सात वर्षों में हर रोज (every day for the last seven years) 100 करोड़ रुपये (100 crore loss) का नुकसान हुआ है। हालांकि, नुकसान की इस रकम में साल-दर-साल गिरावट आ रही है। आरबीआई के मुताबिक, देश में बैंकिंग धोखाधड़ी के 83 फीसदी मामले […]