विदेश

विश्व बैंक की रिपोर्ट से खुलासा-दुनियाभर से भारतीयों ने अपने घर भेजे 6.5 लाख करोड़ रुपये

वाशिंगटन। विदेश गए नागरिकों(foreign nationals) द्वारा धन अपने घर भेजे जाने के मामले में भारत दुनियाभर में पहले स्थान(India ranks first in the world) पर है। विश्व बैंक (World Bank) ने एक रिपोर्ट में कहा है कि इस वर्ष दुनियाभर में बसे भारतीयों ने 87 अरब डालर यानी 6,52,500 करोड़ रुपये भारत भेजे। इसमें से 20 प्रतिशत से अधिक राशि अमेरिका से भेजी गई है।



विदेश गए नागरिकों से अपने घर धन भेजे जाने के मामले में भारत के बाद चीन (China), मैक्सिको (Mexico) , फिलीपींस (Phillipines) और मिस्र (Egypt) का स्थान है। हालांकि माना जा रहा है कि अगले वर्ष भारत भेजी जाने वाली रकम सिर्फ तीन प्रतिशत बढ़ेगी। इसकी वजह यह है कि कोरोना संकट (corona crisis) के दौर में एक तरफ भारत से अन्य देशों को जाने वाले कामगारों की संख्या घटी है, तो दूसरी तरफ अरब देशों से भारत लौटने की प्रतीक्षा कर रहे लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।
विश्व बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कोरोना संकट की दूसरी लहर के दौरान भारत में आक्सीजन की कमी के चलते बहुत लोगों की स्वास्थ्य खर्च जरूरतें बहुत ज्यादा बढ़ गई। ऐसे में विदेश स्थित उनके रिश्तेदारों ने उनकी बड़ी मदद की। वैसे, सामान्य माहौल में भी पिछले कुछ वर्षो के दौरान विदेश स्थित अपने नागरिकों से धन हासिल करने वालों में भारत का स्थान सबसे ऊपर रहा है। विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष निम्न व मध्यम आय वाले देशों में अपने नागरिकों द्वारा भेजे जाने वाले धन की मात्रा 7.3 प्रतिशत बढ़कर 589 अरब डालर यानी लगभग 44.17 लाख करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच जाने का अनुमान है।

Share:

Next Post

घर के भीतर इन जगहों पर कोरोना संक्रमण का खतरा 10 गुना ज्यादा, IIT बॉम्बे का अलर्ट

Fri Nov 19 , 2021
मुंबई । कोविड-19 के संक्रमण (Covid-19 Infection) का खतरा घर के भीतर वाले दरवाजों, कमरे के कोनों, फर्नीचर के आसपास, वॉश बेसिन के ऊपर ज्‍यादा होता है. ऐसे स्‍थानों पर हवा का धीमा प्रवाह होता है, जिससे यहां कोरोनावायरस (Coronavirus) 10 गुना अधिक समय तक हवा में रह सकते हैं. यह जानकारी आईआईटी बॉम्‍बे (IIT […]