देश

Antilia Case में खुलासा: परमबीर सिंह ने करवाई थी रिपोर्ट में छेड़छाड़

नई दिल्‍ली। रिलायंस समूह के मालिक मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया (Antilia) के पास मिली विस्फोटक कार मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने दायर की चार्जशीट पर एनसीपी (NCP) ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं। एनसीपी नेता और मंत्री नवाब मलिक ने NIA पर परमबीर सिंह को बचाने की एवज में सचिन वाजे पर ठीकरा फोड़ने का गंभीर आरोप लगाया है। साथ ही एंटीलिया कांड में परमबीर सिंह को मास्टरमाइंड बताकर नवाब मलिक ने खुलासा कर दिया है।



बता दें कि एनआईए (NIA) ने एंटीलिया विस्फोटक कांड और कारोबारी मनसुख हिरेन हत्या के मामले में 10 हजार पन्नों की चार्जशीट तैयार कर कोर्ट को सौंपी है जिसमें कहा गया है कि साइबर एक्सपर्ट ने 5 अगस्त को एनआईए के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया। उसने कहा कि 9 मार्च 2021 को एक प्रशिक्षण के सिलसिले में मुंबई पुलिस कार्यालय गया था। उसी बैठक में उसने परमबीर सिंह को टेलीग्राम चैनल पर जैश उल हिंद का 27 फरवरी को जिम्मेदारी लेने वाला एक पोस्ट दिखाया था।

एनआईए ने जो चार्जशीट अदालत में दायर की है, उसमें कई बातों का खुलासा किया है. चार्जशीट के मुताबिक एनआईए को एक साइबर एक्सपर्ट ने अपने जवाब में बताया है कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने एंटीलिया कांड की जांच को गुमराह करने के लिए जैश-उल-हिंद नाम के आतंकी संगठन से जुड़ी रिपोर्ट में छेड़छाड़ कराई थी. जिसके लिए परमबीर ने उस साइबर एक्सपर्ट को 5 लाख रुपये कैश दिए थे.



अब सवाल उठ रहा है कि मुंबई पुलिस के तत्कालीन कमिश्नर अगर इस तरह से सबूतों से छेड़छाड़ की जा रही थी तो फिर NIA ने क्‍यों नहीं की करवाई । NIA की चार्जशीट में इस बात का भी खुलासा किया गया है कि एंटीलिया कांड के पीछे मुख्य उद्देश्य पैसे की उगाही करना भी था।

Share:

Next Post

मुंबई में बीते 24 घंटों में कोरोना के 532 केस, 15 जुलाई के बाद सबसे बड़ा आंकड़ा

Thu Sep 9 , 2021
मुंबई। कोरोना वायरस (Corona virus) की तीसरी लहर(Third Wave) को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है. मुंबई (Mumbai) में बुधवार को 532 नए केस दर्ज किए गए. जुलाई के बाद नए मामलों में ये सबसे बड़ा इज़ाफा है. इससे पहले 15 जुलाई को यहां कोरोना (Corona) के 528 नए मरीज़ मिले थे. उधर पूरे महाराष्ट्र […]