व्‍यापार

हो गया खुलासा, क्यों बार-बार मुकेश अंबानी को जान से मारने की दी जा रही धमकी

नई दिल्ली: भारत और एशिया के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार हो चुका है, आरोपी की उम्र महज 21 साल है और स्टूडेंट है. अब सबसे बड़ा सवाल ये हैं कि आखिर इस 21 साल के युवक ने ऐसा क्यों किया? पुलिस इंवेस्टीगेशन से जो बात सामने आई है वो बेहद चौंकाने वाली है. दोस्तों के बीच अपनी धाक जमाने के लिए उसने ऐसा किया है. वो अपने आप को टेक्नोलॉजी का उस्ताद समझता था. खास बात ये है कि आरोपी युवक पुलिसकर्मी का बेटा है. उसने पुलिस से बचने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सका. शादाब खान को पुलिस ने गलत नाम का इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार किया.

आरोपी ने 27 अक्टूबर को पहला ई-मेल भेजकर 20 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी. 28 अक्टूबर को 200 करोड़ रुपये की मांग की गई. तीसरा मेल 30 अक्टूबर को आया. सीधे तौर पर 400 करोड़ की फिरौती मांगी गई थी. पुलिस की जांच के बाद उसका संबंध बेल्जियम देश से सामने आ रहा है. आरोपी ई-मेल भेजने के लिए वीपीएन मास्किंग का यूज कर रहा था. इस ई-मेल में उन्होंने पुलिस को ही परेशानी में डाल दिया था.


पुलिस ने आरोपी को गुजरात के कलोल से गिरफ्तार किया है. इस ऑपरेशन को मुंबई क्राइम ब्रांच की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट ने अंजाम दिया था. गुजरात के गांधीनगर के कल्लोल से राजवीर खांट नामक 21 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया. उसका असली नाम राजवीर कांत बताया गया है. आरोपी के पिता कलोल पुलिस स्टेशन में हेड कांस्टेबल हैं. उसने यह धमकी भरा मेल शादाब खान के नाम से shadabchan@mailfence.com ईमेल एड्रेस से भेजा था और फिरौती की मांग की थी.

राजवीर कांत कंप्यूटर साइंस का फाइनल ईयर का स्टूडेंट है. उसने डार्क वेब की तकनीक में महारत हासिल की है. कांत ने एक मेलफेस अकाउंट का इस्तेमाल किया. फिलहाल देश में इसके केवल 500 यूजर्स हैं. उनमें से केवल 150 ही इस पर एक्टिव हैं. सर्च इंजन इसे इंडेक्स नहीं कर सकते. डार्क वेब को बहुत ही खतरनाक माना जाता है. बड़े-बड़े साइबर क्राइम इसी तरीके से किये जाते हैं. पुलिस ने इन सभी की सर्फिंग एक्टिविटी को ट्रैक किया.

कांत लगातार अपना आईपी एड्रेस बदल रहा था. जब आईपी एड्रेस एक देश से दूसरे देश में बदलता रहता है, ऐसे में किसी का भी पता लगाना मुश्किल हो जाता है. लेकिन पुलिस की नजर साइबर दुनिया पर थी. उसने गलती की और पकड़ा गया. आईपी ​​एड्रेस बदलते समय उसने अपने आईपी एड्रेस की जानकारी दी और दूसरे ही पल इसका पता लगा लिया गया. मुंबई पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

Share:

Next Post

अलीगढ़ नहीं, अब इस नाम से जाना जाएगा UP का ये जिला; प्रस्ताव पर लगी मुहर

Tue Nov 7 , 2023
अलीगढ़: मुग़लों या अंग्रेज़ों ने जिन शहरों के नाम रखे, उनमें से कई के नाम उत्तर प्रदेश में बदले जा चुके हैं. इलाहबाद का नाम बदलकर प्रयागराज हुआ, तो वहीं फैज़ाबाद ज़िला अयोध्या हो गया. लेकिन अब पांच राज्यों में चल रहे चुनावों के बीच तालानगरी अलीगढ़ के नाम पर हंगामा बरपा है. खबर है […]