देश

खाचरोद स्टेशन पर Western Railway की कुछ Trains के Halt Timing में संशोधन

मुंबई। पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने यात्रियों की सुविधा के लिए रतलाम मंडल के खाचरोद स्टेशन पर निम्नलिखित विशेष ट्रेनों के ठहराव की समयावधि को अगली सूचना तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर (Chief Public Relations Officer Sumit Thakur) द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन विशेष ट्रेनों का संशोधित समय निम्नानुसार रहेगा :-

  1. ट्रेन संख्या 09019 बांद्रा टर्मिनस- हरिद्वार स्पेशल देहरादून एक्सप्रेस का आगमन/प्रस्‍थान समय दिनांक 23.08.2021 से अगली सूचना तक संशोधित किया गया है। तदनुरूप खाचरोद स्टेशन पर इस ट्रेन का नया आगमन/ प्रस्थान समय अब 12.27/12.29 बजे की बजाय 12.24/12.29 होगा।
  2. ट्रेन संख्या 09020 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल देहरादून एक्सप्रेस का आगमन/प्रस्‍थान समय दिनांक 23.08.2021 से अगली सूचना तक संशोधित किया गया है। तदनुरूप खाचरोद स्टेशन पर इस ट्रेन का नया आगमन/ प्रस्थान समय अब 08.31/08.33 बजे की बजाय 08.28/08.33 बजे होगा।
  3. ट्रेन संख्या 09168 वाराणसी- अहमदाबाद साबरमती स्पेशल एक्सप्रेस का समय 24.08.2021 से अगली सूचना तक संशोधित किया गया है। तदनुरूप खाचरोद स्टेशन पर इस ट्रेन का नया आगमन/ प्रस्थान समय अब 17.55/17.57 बजे की बजाय 17.52/17.57 बजे होगा।
  4. ट्रेन संख्या 09166 दरभंगा- अहमदाबाद स्पेशल साबरमती एक्सप्रेस का समय 23.08.2021 से अगली सूचना तक संशोधित किया गया है। तदनुरूप खाचरोद स्टेशन पर इस ट्रेन का आगमन/ प्रस्थान समय अब 17.55/17.57 बजे की बजाय 17.52/17.57 बजे होगा। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि कृपया उपरोक्‍त बदलाव को ध्‍यान में रखें।
Share:

Next Post

Vaccination: भारत में बच्चों के लिए एक और वैक्सीन! Johnson and Johnson ने मांगी ट्रायल की अनुमति

Fri Aug 20 , 2021
नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus In India) की तीसरी लहर की आशंका के बीच बच्चों की एक और वैक्सीन (Vaccination In India) का रास्ता खुल सकता है. फार्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson and Johnson) ने भारत में 12-17 साल की उम्र के बीच वैक्सीन के ट्रायल करने की अनुमति मांगी है. […]