आचंलिक जिले की खबरें

थाना क्षेत्रों के 9 फरार आरोपियों पर इनाम किया घोषित

करही (देवेन्द्र सुराना)। खरगोन जिला पुलिस अधीक्षक शैलेंद्रसिंह चौहान ने जिले के अंतर्गत संचालित विभिन्न थाना क्षेत्रों के विभिन्न धाराओं के फरार आरोपियों पर इनाम घोषित किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार खरगोन थाना के अपराध क्रमांक 585/03 धारा 294, 323 भादवि के आरोपी प्रेमचंद पिता मोहनलाल निवास भीकनगांव हाल मास्टर कालोनी खरगोन, 210/10 धारा 453, 323, 294 व 506 भादवि के आरोपी सुनील पिता कुवरसिंह निवासी रहीमपुरा खरगोन तथा 204/15 धारा 341, 294, 325 व 506 भादवि के आरोपी अशोक उर्फ चौव पिता पृथ्वीराज निवासी 19 तिलकपथ खरगोन पर 500-500 रूपए का इनाम घोषित किया है। वहीं सनावद थाना के अपराध क्रमांक 400/13 धारा 379 भादवि के आरोपी किशनलाल उर्फ बिशन पिता फत्तू निवासी अहिरखेड़ा थाना गोगावां तथा 594/11 धारा 279, 337, 304ए भादवि के आरोपी दिनेश पिता कृष्णदास निवासी ज्योति नगर बिस्टान रोड़ खरगोन पर भी 500-500 रूपए का इनाम घोषित किया है। इसके अलावा मेनगांव थाने में अपराध क्रमांक 188/11 धारा 380 भादवि के आरोपी मुकेश पिता कनकसिंह निवासी राजूखेड़ी थाना मनावर पर 1 हजार रूपए, कसरावद थाने में अपराध क्रमांक 357/14 279, 337 व 304ए भादवि के आरोपी गोरेलाल पिता छतरसिंह निवासी खलघाट, बड़वाह थाने में अपराध क्रमांक 144/17 धारा 456, 354 भादवि के आरोपी नहारू पिता देवराम निवासी गंगापुर भोरई तथा भगवानपुरा थाने में अपराध क्रमांक 18/15 294, 323, 506 व 34 भादवि के आरोपी वाटा पिता चैना निवासी नया बिलवा थाना भगवानपुरा पर 500-500 रूपए का इनाम घोषित किया है। पुलिस अधीक्षक चौहान ने कहा कि फरार आरोपी को गिरफ्तारी करवाने या इनकी सहीं सूचना देने वाले को घोषित इनाम दिया जाएगा।

Share:

Next Post

19 साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Tue Jul 14 , 2020
करही (देवेन्द्र सुराना)। खरगोन जिले के थाना मेनगांव के एक प्रकरण में 19 साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 1 से 31 जुलाई तक गिरफ्तारी एवं स्थाई वारंट की तामिली कराने के लिए निर्देश प्राप्त हुए है। पुलिस […]