जीवनशैली

बुझो तो जाने — आज की पहेली

3 अप्रैल 2021

1. तीन अक्षर का नाम है, आगे से पढ़ो या पीछे से मतलब एक समान है।

उत्तर :जहाज

2. एक मंजिला है घर मेरा। उसमें रखा है हरा कंप्यूटर, हरा मेज, हरा बिस्तर, हरा कालीन और हरा नल, हर तरफ सब कुछ है हरा-हरा, तो बताओ जरा सीढ़ी का रंग क्या होगा?

उत्तर :एक मंजिला घर है, इसलिए कोई सीढ़ी नहीं है।

3. कटोरे पर कटोरा, बेटा बाप से ज्यादा गोरा।

उत्तर : नारियल

 

 

Share:

Next Post

MP में संक्रमितों की संख्या 3 लाख और मृतकों की संख्या 4 हजार के पार

Sat Apr 3 , 2021
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के नये मामलों (New cases of corona) में निरंतर वृद्धि देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 2777 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 16 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या तीन लाख और मृतकों की संख्या चार हजार के […]