जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

इन 5 राशि वालों के लिए बेहद शुभ होगी शनि की उल्‍टी चाल, देखें कहीं आपकी राशि तो नहीं यहां शामिल

नई दिल्ली (New Delhi)। ज्‍योतिष शास्त्र (Astrology) में शनि को विशेष दर्जा प्राप्त है. शनि महाराज (Shani Maharaj) हर व्यक्ति के जीवन को प्रभावित करते हैं. शनि की कृपा हो तो व्यक्ति को रंक से राजा बनने में देर नहीं लगती है. शनि के प्रभाव से व्यक्ति के जीवन में बड़े-बड़े बदलाव आते हैं. शनि व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार शुभ-अशुभ (good-bad) फल देते हैं. शनि की वक्री चाल 17 जून को रात्रि 10 बजकर 48 मिनट पर शुरू होगी. 4 नवंबर 2023, सुबह 09 बजकर 15 मिनट तक इसी स्थिति में रहते हुए शनि कुंभ राशि (Aquarius) में ही फिर से मार्गी हो जाएंगे.


सिंह राशि –
शनि की वक्री चाल (Saturn retrograde) से सिंह राशि वालों के लिए लाभकारी साबित होगी. सिंह राशि वालों को आकस्मिक धन प्राप्त होगा. आपकी रुकी हुई योजनाएं फिर से गति पकड़ने लगेंगी. व्यापारियों की डील फाइनल हो सकती है.

मेष राशि –
शनि का वक्री होना वृषभ राशि वालों के लिए अच्छा रहेगा. संपत्ति में वृद्धि के प्रबल योग है. यह समय आर्थिक रूप से अनुकूलता लेकर आएगा, चुनौतियां कम होंगी और धन लाभ के योग बनेंगे. बिजनेस करने वाले लोगों को दोबारा से नया काम करने का अवसर मिलेगा जिसमें सफल होंगे.

मकर राशि –
मकर राशि वालों के लिए शनि की व्रकी चाल बैंक बैलेंस में बढ़ोत्तरी करेगी. प्रॉपर्टी से संबंधित लंबित कार्य पूरे होंगे. धन बचत में कामयाब होंगे. पारिवारिक सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी.

वृषभ राशि –
शनि की वक्री चाल से शुभ योग केंद्र त्रिकोण राज योग बनने जा रहा है. जिससे वृषभ राशि वालों की मनचाही नौकरी की तलाश पूरी होगी. आमदनी में बढ़ोत्तरी के प्रबल योग है. कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारियां मिलेगी जिससे अधिकारी प्रसन्न होंगे.

मिथुन राशि –
शनि देव की कृपा से काफी समय से अटका काम कोई बहुत खास काम पूरा हो सकता है. विदेश जाने में सफलता प्राप्त होगी. आर्थिक तौर पर यह गोचर अनुकूलता दिखाएगा, जो लंबे समय तक आपको धन लाभ कराएगा.

नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के आधार पर पेश की गई है हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं.

Share:

Next Post

दो साल में 10 गुना बढ़ा गंगा में प्रदूषण, पानी पीने योग्‍य भी नहीं

Sun May 28 , 2023
पटना (Patna)। देश की जीवन दायनी गंगा नदी (The River Ganges) गंगा सागर तक पहुंचते-पहुंचते कई जगहों पर गंगा जल पीने तो क्‍या स्नान करने के लायक भी नहीं रह गया है। यह स्थिति तब है, जब नमामि गंगा प्रोजेक्ट (Namami Ganga Project) के तहत करोड़ों की राशि गंगा नदी (River Ganges) के जल को […]