खेल

IPL 2021 : Rishabh Pant ने किया बड़ा कमाल, Delhi Capitals के लिए रचा इतिहास

नई दिल्‍ली। ऋषभ पंत की अगुआई में दिल्‍ली कैपिटल्‍स शानदार प्रदर्शन कर रही है। सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर में मात देकर दिल्‍ली पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। दिल्‍ली की इस जीत में कप्‍तान ने 37 रन बनाए और इसके साथ ही उन्‍होंने दिल्‍ली के लिए इतिहास रच दिया।

पंत आईपीएल के इतिहास में दिल्‍ली के लिए सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। उन्‍होंने इस मामले में दिल्‍ली के नियमित कप्‍तान श्रेयस अय्यर को पीछे छोड़ दिया है, जो चोट के चलते इस सीजन में नहीं खेल रहे हैं। 23 साल के पंत के दिल्‍ली के लिए अब 2204 रन हो गए हैं, जिसमें उनके 13 अर्धशतक और एक शतक है। वह 2016 में इस फ्रेंचाइजी से जुड़े थे। वहीं अय्यर ने दिल्‍ली के लिए 2200 रन बनाए।

Share:

Next Post

इस दिन है संकष्‍टी चतुथी्र व्रत, ऐसे करें पूजा, भगवान गणेश की होगी आसमी कृपा

Mon Apr 26 , 2021
संकष्टी चतुर्थी व्रत हर माह में पड़ता है। वैशाख माह में संकष्टी चतुर्थी व्रत (Sankashti Chaturthi fast) 30 अप्रैल शुक्रवार को है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, संकष्टी चतुर्थी व्रत के दिन गणेश भगवान की पूजा-अर्चना करने से मनोकामनाओं की पूर्ति होती है और हर बाधा मिट जाती है। यह व्रत भगवान शिव (Lord Shiva) और […]