खेल

ऋषभ पंत ने सुरेश रैना से कही अपने दिल की बात, जानिए क्या है बात

मुंबई। टीम इंडिया ने जब से ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर टेस्ट सीरीज में मात दी है, इस खेल में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका ऋषभ पंत ने निभाई है। टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सिडनी टेस्ट में 97 रन बनाकर मैच ड्रॉ कराया और उसके बाद पंत ने ब्रिसबेन में नाबाद 89 रन बनाकर टीम इंडिया को मैच और सीरीज जिता दी। ऋषभ की इस पारी ने उनके आलोचकों के मुंह बंद कर दिये, कई दिग्गज खिलाड़ी भी उनके मुरीद बन गए हैं।

सुरेश रैना (Suresh Raina) ने क्रिकबज के साथ खास बातचीत में बताया कि ऋषभ पंत दुनिया के बेस्ट विकेटकीपर-बल्लेबाज बनना चाहते हैं। सुरेश रैना ने बताया कि पंत ने एक दिन उनसे अपने दिल की बात कही। रैना बोले-‘पंत ने एक दिन मुझसे कहा, भैया, मैं दुनिया का बेस्ट विकेटकीपर-बल्लेबाज बनना चाहता हूं।’ सुरेश रैना ने ये भी कहा कि ऋषभ पंत चाहते हैं कि कोई उनकी बात सुने और उन्होंने वैसा ही किया।

सुरेश रैना ने कहा कि ऋषभ पंत के अंदर महान क्रिकेटर बनने की काबिलियत है। उन्होंने कहा, ‘मेरी नजर में ऋषभ पंत में अपार टैलेंट है, वो भारत के महान क्रिकेटर बन सकते हैं। पिछले साल जून में उनकी फॉर्म खराब थी और लगातार उनकी आलोचना हो रही थी। वो इन सब बातों को छोड़कर सिर्फ मुझसे बात करना चाहते थे। ऋषभ पंत मुझसे कोई सलाह नहीं चाहते थे, वो बस अपनी बात मुझसे कहना चाहते थे।’ लॉकडाउन खुलने के बाद सुरेश रैना और ऋषभ पंत ने साथ में काफी वक्त बिताया। रैना और पंत साथ में प्रैक्टिस करते देखे गए थे। हालांकि पंत का बल्ला आईपीएल 2020 में नहीं चला लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इस विकेटकीपर ने अपना जलवा दिखाया और टीम इंडिया को ऐतिहासिक सीरीज जिताई।

Share:

Next Post

5 हेक्टेयर से ज्यादा रकबे का नहीं होगा सिकमी पंजीयन

Sun Jan 24 , 2021
ई-उपार्जन: फर्जीवाड़ा रोकने शासन ने तय की सिकमी बंटाईदारी की सीलिंग भोपाल। धान के समर्थन मूल्य खरीदी में सिकमी पंजीयन का व्यापक फर्जीवाड़ा सामने आया है। पाया गया है कि कारोबारियों ने सिकमी के नाम पर कई गांवों और काफी संख्या में किसानों की जमीन का पंजीयन करवा लेते हैं। बाद में इस पंजीयन की […]