देश मनोरंजन

Rishi Kapoor Birth Anniversary : बालीवुड में ऋषि कपूर का था जलवा, दीवानी हुआ करती थीं एक्ट्रेसेज़

मुंबई (Mumbai) । ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) 4 सितंबर, 1952 को जन्मे थे और उनका निधन 30 अप्रैल, 2020 को हो गया था. उन्होंने साल 1973 में बतौर हीरो फिल्म ‘बॉबी’ से बॉलीवुड (Bollywood) में एंट्री मारी थी. इसके बाद ऋषि कपूर के करियर को पंख लग गए थे. उन्होंने एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में (superhit movies) दे डाली थीं.

ऋषि कपूर ने एक एक्टर के तौर पर करीब आधी सदी काम किया। इस दौरान उन्होंने कई हिट फ़िल्में दीं। एक दौर में लड़कियां और यहां तक कि एक्ट्रेसेज़ भी ऋषि की दीवानी हुआ करती थीं। इतना ही नहीं सिर्फ़ बहुत-सी एक्ट्रेसेज़ ने ऋषि के साथ ही अपने हिंदी फिल्मों के करियर की शुरुआत की थी। सिर्फ एक दो नहीं, ऐसी 7 एक्ट्रेसेज़ हैं जिन्होंने ऋषि कपूर के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया।

डिंपल कपाड़िया (बॉबी)
डिंपल और ऋषि की जोड़ी 1973 की फ़िल्म ‘बॉबी’ में नज़र आयी थी। ये डिंपल की पहली फिल्म थी और पहली ही फिल्म के साथ उन्होंने हिंदी फिल्मों में अपनी जगह बना ली थी।


जया प्रदा (सरगम)
बॉलीवुड में आने से पहले जयाप्रदा तमिल और तेलगु फिल्मों में अपनी अच्छी पहचान बना चुकी थीं। उन्होंने 1979 की फिल्म ‘सरगम’ में ऋषि कपूर के साथ बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट भी किया गया था।

काजल किरण (हम किसी से कम नहीं)
ऐसा कहा जाता है कि एक्ट्रेस काजल किरण बहुत समय से ऋषि कपूर की दीवानी थीं। उनकी ख़ुशी का ठिकाना तब नहीं रहा जब उन्हें अपनी पहली ही फ़िल्म ‘हम किसी से कम नहीं’ में ऋषि के साथ काम करने का मौका मिला।

रंजीता (लैला मजनूं)
1976 की फ़िल्म ‘लैला मजनूं’ रंजीता की डेब्यू फिल्म थी। इस फिल्म में ऋषि मजनूं थे और रंजीता उनकी लैला।

ज़ेबा बख्तियार (हिना)
सिंगर अदनान सामी की पहली पत्नी ज़ेबा बख्तियार एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं। 1991 में ऋषि कपूर के अपोज़िट उन्होंने फिल्म ‘हिना’ से बॉलीवुड में कदम रखा।

शोमा आनंद (बारूद)
ये एक्ट्रेस आपको टीवी शो ‘हम पांच’ से ज़रूर याद होंगी। शोमा ने 80 और 90 के दशक में बहुत-सी फ़िल्मों में भी काम किया। लेकिन उन्होंने डेब्यू ऋषि कपूर की फ़िल्म ‘बारूद’ से किया था।

तापसी पन्नू (चश्मेबद्दूर)
हर दिल अज़ीज़ एक्ट्रेस तापसी पन्नू की पहली हिंदी फिल्म थी ‘चश्मेबद्दूर’। इस फिल्म में भले ही वो ऋषि कपूर के नहीं बल्कि अली ज़फ़र के अपोज़िट हों, लेकिन फिल्म में ऋषि कपूर की भी बेहद इम्पॉर्टेंट भूमिका थी।

Share:

Next Post

राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर हलचल तेज, CM योगी कल प्रधानमंत्री मोदी से कर सकते हैं मुलाकात

Mon Sep 4 , 2023
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) 5 सितंबर की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात (appointment) कर सकते हैं. सूत्र बताते हैं कि सीएम योगी पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) के उद्घाटन से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर […]