खेल

रियाज को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में खेलना चाहिए था : अफरीदी

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी का मानना ​​है कि तेज गेंदबाज वहाब रियाज को इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को दूसरे टी-20 मैच में अंतिम एकादश में शामिल करना चाहिए था। इंग्लैंड ने दूसरा टी-20 मैच 5 विकेट से जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहला मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था।

अफरीदी ने ट्वीट किया,”निराशाजनक परिणाम, हमने एक अच्छा स्कोर खड़ा किया था, लेकिन गेंदबाज इस स्कोर को बचाने में असफल रहे। वास्तव में पाकिस्तान को लगता है कि वहाब रियाज को खेलने की जरूरत है, अगर वह वहां है तो उसे टी 20 प्रारूप में अपने अनुभव पर विचार करना चाहिए। पाकिस्तान को खेल पर नियंत्रण रखना चाहिए था। ”

इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 195 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम ने 5 विकेट गंवाकर 5 बॉल बाकी रहते ही 199 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम के लिए इयोन मोर्गन ने 33 बॉल पर 66 रन की पारी खेली।

वहीं, पाकिस्तान टीम के लिए मोहम्मद हफीज ने 36 बॉल पर 69 और कप्तान बाबर आजम ने 44 बॉल पर 56 रन की पारी खेली। यह बाबर के करियर का 15वां और हफीज का 12वां अर्धशतक है। इनके अलावा फखर जमां ने भी 22 बॉल पर 36 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के आदिल राशिद ने 2 विकेट लिए, जबकि क्रिस जोर्डन और टॉम करन को 1-1 विकेट मिला। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

रामपुर के नवाबों का पांच करोड़ का सिंहासन गायब, जड़े थे हीरे-जवाहरात

Mon Aug 31 , 2020
रामपुर: भारत के आजाद होने के बाद 565 रियासतों का भारत में विलय हो गया था. लेकिन आज भी कई परिवारों में जायदाद को लेकर लड़ाई जारी है. यूपी में रामपुर के आखिरी नवाब रजा अली खान के हीरे-जवाहरात से जड़े एक सिंहासन के गायब होने का मामला सामने आया है. रजा अली खान के बेट […]