उत्तर प्रदेश बड़ी खबर

लोकसभा चुनाव के लिए RLD ने किया प्रत्याशियों का ऐलान, जानिए किसे कहा से मिला टिकट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) की अगुवाई वाले राष्ट्रीय लोक दल (RLD) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए दो सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा (Announcement of candidates for two seats for Lok Sabha elections) कर दी है. आरएलडी ने बागपत से राजकुमार सांगवान (Rajkumar Sangwan from Baghpat) और बिजनौर से चंदन चौहान (Chandan Chauhan from Bijnor) को टिकट दिया है. वहीं, विधान परिषद के लिए योगेश नौवार को उम्मीदवार घोषित किया है.


राजकुमार सांगवान जाट बिरादरी से है. पिछली बार उन्हें विधानसभा का टिकट नहीं मिल पाया था जबकि चंदन चौहान मुजफ्फरनगर के मीरापुर से पार्टी के विधायक हैं. चंदन चौहान महज 28 साल के हैं. उनके पिता संजय चौहान बिजनौर से सांसद रह चुके हैं. उनके दादा नारायण चौहान यूपी के डिप्टी सीएम रहे. चौहान गुर्जर बिरादरी से आते हैं.

Share:

Next Post

दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल सरकार का 10वां बजट पेश किया वित्त मंत्री आतिशी ने

Mon Mar 4 , 2024
नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा में (In Delhi Assembly) वित्त मंत्री आतिशी (Finance Minister Atishi) ने केजरीवाल सरकार का 10वां बजट (10th Budget of Kejriwal Government) पेश किया (Presented) । वित्त मंत्री आतिशी ने कहा आज मैं न सिर्फ केजरीवाल सरकार का 10वां बजट पेश कर रही हूं, बल्कि पिछले दस सालों में दिल्ली की […]