उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

रात 12 बजे देवास रोड पर सड़क दुर्घटना

  • दूध डेयरी के सुरक्षाकर्मियों को कार ने टक्कर मारी और पलटी खा गई-संकरा होने के कारण देवास रोड पर हो रही आए दिन दुर्घटना

उज्जैन। देवास रोड पर देर रात गंभीर हादसा हो गया और कार और बाईक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया। घटना के दौरान टक्कर मारने वाली कार पलटी खा गई तथा उसमें सवार लोग उतरकर भाग निकले। पुलिस कार चलाने वालों का पता लगा रही है। नरवर थाना प्रभारी नीलम बघेल ने बताया कि कल रात 12 बजे देवास रोड पर ग्राम दताना के समीप कार ने बाईक सवारों को टक्कर मार दी जिसमें एक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि नरवर के समीप ग्राम सिलारखेड़ी निवासी अर्जुन पिता फूलसिंह परमार उम्र 38 साल हामूखेड़ी के समीप अमूल दूध की डेयरी में सुरक्षाकर्मी है। देर रात वह ड्यूटी पूरी करने के बाद अपने साथी तेजाराम परमार के साथ बाईक पर सवार होकर अपने घर जा रहा था। इस दौरान दताना के समीप देवास की ओर से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी।



दुर्घटना इतनी जोरदार लगी कि मोटरसायकल दो टुकड़ों में बँट गई तथा उस पर सवार दोनों लोग दूर जा फिंकाए। घटना में मौके पर ही अर्जुन की मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर घायल हो गया। घटना के दौरान टक्कर मारने वाली कार पलटी खाकर गड्ढे में जा गिरी और उसमें सवार लोग उतरकर भाग गए। इधर आवाज सुनकर आसपास के रहवासी मौके पर आ गए थे लेकिन उन्हें कार खाली पड़ी मिली। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और घायल सहित मृतक के शव को अस्पताल लेकर आए। पुलिस कार चलाने वालों का पता लगा रही है।

देवास रोड, आगर पर वाहन चलाना हुआ खतरनाक
उज्जैन में बाहरी मार्ग जान लेने वाले स्थान बने हुए हैं। देवास और आगर रोड की चौड़ाई मात्र 25 फीट है तथा पिछले 5 साल से इन्हें चौड़ा करने और फोरलेन बनाने के लिए नेता झांसेबाजी कर रहे हैं। दिल्ली में मंत्रियों से मिलकर फोटो छपवा लेते हैं और धरातल पर कुछ नहीं होता, जिसका खामियाजा लोग जान देकर भुगत रहे हंै। उज्जैन आगर रोड को कभी फोरलेन करने की बात होती है तो कभी टूलेन, इसी प्रकार देवास रोड भी अत्यंत संकरा है, इसको चौड़ा किए जाने की महति आवश्यकता है।

Share:

Next Post

विद्युत मंडल को 2675 उपभोक्ताओं से वसूलना है साढ़े 9 करोड़ की राशि

Tue Oct 19 , 2021
2 साल से बिल नहीं भरने वाले उपभोक्ताओं पर विद्युत मंडल की कड़ी नजर उज्जैन। विद्युत मंडल को शहर के 2675 उपभोक्ताओं से करीब 9.50 करोड़ रुपए की राशि वसूलना है। यह ऐसे उपभोक्ता है जिन्होंने 2 साल में बिजली के बिल नहीं भरे हैं। विद्युत मंडल सबसे पहले इन पर नजर रख रहा है। […]