भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

दो दिन की बारिश से उखड़ गईं करोड़ों की सड़कें

  • राजधानी की सड़कों पर 2 फीट गहरे गड्ढे

भोपाल। दो दिन हुई रिकॉर्ड बारिश ने राजधानी की सड़कों पर दो फीट तक गहरे गड्ढे कर दिए। ऐसी कोई सड़क नहीं बची, जो न उखड़ी हो। चाहे होशंगाबाद रोड हो या कोलार, हमीदिया रोड, बावडिय़ाकलां। अब इन गड्ढों में नगर निगम मिट्टी बिछा रहा है, जो धूल बनकर राहगीरों का रास्ता रोक रही है। अफसरों की माने तो बारिश की वजह से 500 किमी से ज्यादा सड़कें जर्जर हुई है। वहीं, पहले से जर्जर एक हजार किमी सड़कें और भी खस्ताहाल हो गई है। इधर, सड़कों को लेकर सियासत भी गरमा गई है। गड्ढों में गायब हो चुकी सड़कों को लेकर विपक्ष शहर सरकार को घेरने की रणनीति बना रहा है। 20 अगस्त की रात से तेज बारिश शुरू हुई थी, जो 22 अगस्त तक चलती रही। लगातार हुई बारिश के बाद सड़कें बुरी तरह से उखड़ गई है। जिम्मेदारों की मानें तो बारिश से 500 किलोमीटर से ज्यादा लंबी सड़कें जर्जर हुई हैं। इनमें कोलार, होशंगाबाद रोड, बावडिय़ाकलां, हमीदिया रोड, करोंद, अयोध्या बायपास, रायसेन रोड, इंद्रपुरी, आनंद नगर, भेल, सुभाषनगर, छोला, अशोका गार्डन आदि इलाके शामिल हैं।



पैदल चलना भी मुश्किल
शहर की सड़कें इस कदर उखड़ी हैं कि उन पर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। कोलार रोड के गोल जोड़ से चिचली बैरागढ़ के बीच 13 किमी का सड़क पूरी तरह से उखड़ गई हैं। चूना भट्टी, मंदाकिनी चौराहा, ललितानगर, नयापुरा, डी-मार्ट के सामने हालत सबसे ज्यादा खराब है। डी-मार्ट के सामने तो पूरी सड़क की उखड़ गई हैं। यही हाल ललितानगर पेट्रोल पंप के सामने के हैं। हमीदिया रोड पर भारत टॉकीज, अल्पना तिराहा, सब्जी मंडी, छोला एरिये के हाल बुरे हो गए हैं। यहां गाड़ी तो दूर पैदल चलना तक मुश्किल हो रहा है। होशंगाबाद रोड पर वीर सावरकर ब्रिज के पास सड़का का बड़ा हिस्सा उखड़ गया है। बीयू तक कई जगह पर गड्ढे हैं तो मिसरोद के पास भी तस्वीर ठीक नहीं है। बावडिय़ाकलां, ईश्वर नगर, आकृति सिटी समेत आसपास के कई इलाकों में सड़क जर्जर है। गड्ढों में नगर निगम मिट्टी बिछवा रहा है। गाडिय़ों के पहियों से मिट्टी धूल बनकर उड़ रही है। रायसेन रोड पर इंद्रपुरी, आनंदनगर तक सड़क पर गड्ढे हो गए हैं। सुभाषनगर एरिये में भी सड़क उखड़ रही है। एमपी नगर में गर्वमेंट प्रेस के पास सड़क की हालत ठीक नहीं है। बारिश के पहले ही सड़क की मरम्मत कराई गई थी। जहांगीराबाद, जिंसी चौराहा, पुल बोगदा में भी सड़कें खस्ता हाल है। लिंक रोड नंबर-3 पर भी सड़क की पूरी सरफेस उखड़ गई है। बैरागढ़ रोड पर बीआरटीएस कॉरिडोर की सड़क उखड़ी हुई है। सलैया, लहारपुर, कटारा, करोंद, छोला के हाल भी ठीक नहीं है।

Share:

Next Post

जब तक शस्त्र लाइसेंस नहीं मिलेगा तब तक बंदूक वापस नहीं लेंगे वन कर्मचारी

Sat Aug 27 , 2022
वन कर्मचारियों का हस्ताक्षर अभियान आंदोलन तीसरे दिन भी जारी रहा भोपाल। राज सरकार ने लटेरी कांड में जांच आयोग तो गठित कर दिया लेकिन बिना जांच किए एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किए गए वन कर्मचारी निर्मल अहिरवार की रिहाई एवं एफआईआर पर कार्यवाही से रोक लगाने, शस्त्र का लाइसेंस देने, बल का दर्जा देने, […]