विदेश

Israel के इस अस्पताल में कैंसर मरीजों को रोबोट पहुंचाएंगे दवा

येरूशलम। इस्राइल(israel) के सबसे बड़े अस्पताल का कैंसर विज्ञान विभाग जल्द ही मरीजों को दवा पहुंचाने के लिए रोबोट तैनात(Robots will be deployed to deliver medicines to patients) करेगा। ये रोबोट(Robots) इस काम के लिए भूमिगत सुरंग, नियमित गलियारा और लिफ्ट तक का इस्तेमाल करने में निपुण हैं।
इसका मकसद समय बचाकर मरीजों की जान बचाने में रोबोट का इस्तेमाल बढ़ाना है। खबरों के मुताबिक, अगले महीने से जब शीबा मेडिकल सेंटर के ऑन्कोलॉजी विभाग (Oncology Department of Shiba Medical Center) को कैंसर की दवाई की जरूरत होगी तो देश में निर्मित ये रोबोट इन दवाइयों को सीधे उस नर्स तक पहुंचाएंगे, जिन्होंने इस दवाई की मांग की है। इसका मकसद समय बचाकर मरीजों की जान बचाने में रोबोट का इस्तेमाल बढ़ाना है। इस तरह समय की काफी बचत होगी।



अस्पताल को उम्मीद है कि धीरे-धीरे ये इस तंत्र का विकास करेंगे और फिर सभी विभागों में इस मकसद के लिए रोबोट का उपयोग किया जा सकेगा। शीबा में क्लिनिकल फार्माकोलॉजी के निदेशक रोनेन लोबस्टिन ने बताया, यह बहुत उत्साहजनक है कि हम दवा पहुंचाने के लिए इंसान की जगह रोबोट का इस्तेमाल करेंगे।

Share:

Next Post

Negligence : एक शख्स को दो बार लगाई 'फर्स्ट' डोज, फिर 84 दिन बाद बुलाया

Sat Jul 10 , 2021
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वैक्सीन डोज देने में लापरवाही (Negligence in giving corona vaccine dose) का मामला सामने आया है। एक शख्स को कोरोना वैक्सीन की दो बार पहली डोज (first dose of corona vaccine twice) दे दी गई. वह पहले कोवैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके थे. वैक्सीनेशन सेंटर पर उन्हें […]