खेल

रोहित शर्मा ने कंगारुओं को दबोचा, जड़ा ताबड़तोड़ शतक, बतौर भारतीय कप्तान उनसे आगे कोई नहीं

नई दिल्ली: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शतक के साथ आगाज किया है. नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट में (IND vs AUS) कप्तान रोहित अभी भी शतक लगाकर खेल रहे हैं. इस कारण भारतीय टीम कंगारू टीम के खिलाफ अच्छी स्थिति में पहुंच गई है. बतौर कप्तान रोहित शर्मा का यह पहला टेस्ट शतक है. वे तीनों फॉर्मेट में बतौर कप्तान शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने समाचार लिखे जाने तक 5 विकेट पर 178 रन बना लिए हैं.

वह ऑस्ट्रेलिया पर एक रन ही बढ़त ले चुका है और उसके 5 विकेट बचे हुए हैं. रवींद्र जडेजा भी 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को टीम इंडिया ने पहली पारी में एक विकेट पर 77 रन से आगे खेलना शुरू किया. पहले घंटे में रोहित शर्मा और आर अश्विन ने टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया. इस दौरान दोनों ने 40 रन भी जोड़े. इंटरनेशनल डेब्यू रहे 22 साल के ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी ने इस साझेदारी को तोड़ा. अश्विन 62 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हुए. 2 चौका और एक छक्का लगाया. रोहित शर्मा और आर अश्विन ने दूसरे विकेट के लिए 42 रन जोड़े.


पुजारा सस्ते में लौटे पवेलियन
टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा हालांकि बड़ी पारी नहीं खेल सके. वे 14 गेंद पर 7 रन बनाकर टॉड मर्फी का तीसरा शिकार बने. लंच के बाद पहली गेंद पर भारत को बड़ा झटका लगा. विराट कोहली 26 गेंद पर 12 रन बनाकर मर्फी की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद उतरे सूर्यकुमार यादव भी टेस्ट डेब्यू में कुछ खास नहीं कर सके. वे 20 गेंद पर 8 रन बनाकर ऑफ स्पिनर नायन नायन की गेंद पर बोल्ड हो गए. इस बीच रोहित ने 171 गेंद पर शतक पूरा किया. 14 चौके और 2 छक्के लगाए.

नागपुर की पिच की बात करें, तो यहां गेंद नीची रह रही है. ऐसे में भारतीय टीम पहली पारी में बड़ी बढ़त लेना चाहेगी. चौथी पारी में बल्लेबाजी आसान नहीं रहने वाली. विकेटकीपर बैटर केएस भरत भी बल्ले से योगदान देना चाहेंगे. टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए यह सीरीज अहम है. भारतीय टीम यदि 4 में से 3 मैच जीत लेती है, तो डायरेक्ट क्वालिफाई कर लेगी. 2 या उससे कम टेस्ट जीतने पर उसी दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा.

Share:

Next Post

अब बन सकेगी भारत-नेपाल सीमा सड़क! दूर हुआ सालों से लगा अड़ंगा, जानें पूरा मामला

Fri Feb 10 , 2023
पीलीभीत: भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा में लगी SSB की पेट्रोलिंग और सुगम बनाने के लिए गृह मंत्रालय के आदेश पर पूरी सीमा के समानांतर सड़क बनाई जानी है. अन्य जनपदों में इस सड़क का निर्माण कार्य काफी हद तक हो चुका है लेकिन पीलीभीत जिले में इस सड़क के निर्माण में सालों से एक […]