बड़ी खबर

पहले UP को बीमारू राज्य कहते थे, आज ‘गुड गवर्नेंस’ है इसकी पहचान: PM मोदी

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि पहले उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य कहते थे, लेकिन आज इसकी पहचान ‘गुड गवर्नेंस’ है. ‘बीमारू’ शब्द भारत के चार राज्यों बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के अंग्रेजी नाम के पहले अक्षर से गढ़ा गया शब्द है. पीएम मोदी ने ‘उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023’ का उद्घाटन करने के बाद कहा कि उत्तर प्रदेश आज एक उम्मीद बन चुका है. उन्होंने कहा, ‘भारत अगर आज दुनिया के लिए उज्ज्वल बिन्दु है तो उत्तर प्रदेश भारत के विकास को गति देने वाला है.’

‘यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘आज उत्तर प्रदेश की पहचान बेहतर कानून व्यवस्था, शांति और स्थिरता से है. उत्तर प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर की पहल के परिणाम नजर आ रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘आज सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर रिकॉर्ड खर्च कर रही है और हर वर्ष इसको हम बढ़ा रहे हैं. इसलिए आपके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश के नए मौके बन रहे हैं. स्वास्थ्य, शिक्षा में भी निवेश के अनेक अवसर हैं.’

पीएम मोदी ने कहा, ‘बहुत जल्द यूपी देश के उस इकलौते राज्य के तौर पर जाना जाएगा जहां 5 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं. डेडिकेटेड फ्रंट कॉरिडोर से यूपी सीधे समुद्र के रास्ते से गुजरात से जुड़ेगा.’ इस दौरान उन्होंने प्रदेश में अक्षय ऊर्जा को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, ‘ग्रीन ग्रोथ के जिस रास्ते पर भारत चल पड़ा है, उसमें मैं आपको विशेष तौर पर आमंत्रित करता हूं. इस बार बजट में हमने 35,000 करोड़ रुपए सिर्फ एनर्जी ट्रांजिशन (नियोजित-ऊर्जा-संक्रमण) के लिए रखे हैं.’


पीएम मोदी ने शिखर सम्मेलन में कहा कि एक तरफ डबल इंजन सरकार का इरादा और दूसरी तरफ संभावनाओं से भरा उत्तर प्रदेश इससे बेहतर साझेदारी हो ही नहीं सकती. उन्होंने बताया कि भारत की समृद्धि में ही दुनिया की समृद्धि निहित है. अपने संबोधन की शुरुआत में पीएम मोदी ने सभी निवेशकों का स्वागत किया और कहा, ‘आप सब ने मुझे भारत के प्रधानमंत्री के साथ साथ उत्तर प्रदेश का सांसद भी बनाया है. उत्तर प्रदेश के प्रति मेरा एक विशेष स्नेह है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘उत्तर प्रदेश समृद्ध विरासत के लिए जाना चाहता है. इतना सामर्थ्य होने के बावजूद यूपी के साथ कुछ बातें छोड़ गईं हैं. लोग कहते थे कि यूपी का विकास होना मुश्किल है… लोग कहते थे यहां कानून-व्यवस्था में सुधार नामुमकिन है… यूपी बीमारू राज्य कहलाता था… यहां आए दिन हजारों करोड़ों के घोटाले होते थे… हर कोई यूपी से अपनी उम्मीदें छोड़ चुका था… लेकिन 5 से 6 साल के भीतर यूपी ने अपनी नई पहचान स्थापित कर दी और डंके की चोट पर की है.’

इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023 का उद्घाटन किया. उन्होंने ‘ग्लोबल ट्रेड शो’ और ‘इन्वेस्ट यूपी 2.0’ की भी शुरुआत की. इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. यह शिखर सम्मेलन 12 फरवरी 2023 तक चलेगा. यह राज्य सरकार का प्रमुख निवेशक शिखर सम्मेलन है.

यह सम्मेलन सामूहिक रूप से व्यापार के अवसरों का पता लगाने और साझेदारी बनाने पर विचार के वास्ते नीति निर्माताओं, उद्योग जगत के प्रतिनिधियों, शिक्षाविदों, थिंक-टैंक और दुनिया भर के नेताओं को एक मंच प्रदान करेगा. ‘इन्वेस्ट यूपी 2.0’ उत्तर प्रदेश में एक व्यापक और सेवा उन्मुख निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए आवश्यक पारिस्थितिकी तंत्र मुहैया कराएगा.

Share:

Next Post

रोहित शर्मा ने कंगारुओं को दबोचा, जड़ा ताबड़तोड़ शतक, बतौर भारतीय कप्तान उनसे आगे कोई नहीं

Fri Feb 10 , 2023
नई दिल्ली: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शतक के साथ आगाज किया है. नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट में (IND vs AUS) कप्तान रोहित अभी भी शतक लगाकर खेल रहे हैं. इस कारण भारतीय टीम कंगारू टीम के खिलाफ अच्छी स्थिति में पहुंच गई है. बतौर कप्तान […]