img-fluid

रोशनी नादर को गिफ्ट में मिली HCL कॉर्प और वामा दिल्ली की 47% हिस्सेदारी, जानें कौन हैं?

  • March 09, 2025

    नई दिल्‍ली. HCL के फाउंडर शिव नादर (Shiv Nadar) ने एचसीएल कॉर्प (HCL Corp) और वामा दिल्‍ली (Vama Delhi) में अपनी 47 फीसदी हिस्‍सेदारी गिफ्ट कर दी है. उन्‍होंने यह गिफ्ट अपनी बेटी रोशनी नादर मल्‍होत्रा को दिया है. एचसीएल टेक ने शेयर बाजार को जानकारी देते हुए कहा कि हिस्‍सेदारी के ट्रांसफर के बाद रोशनी के पास कंट्रोलिंग स्‍टेक होगा. शिव नादर ने यह गिफ्ट रणनीतिक उत्तराधिकार योजना के तहत किया है.

    इस गिफ्ट के साथ ही वामा दिल्ली और HCL Corp में रोशनी नादर मेजॉरिटी शेयरहोल्डर बन जाएंगी. HCL इंफोसिस्टम्स लिमिटेड ने भी इसकी जानकारी दी है. वामा दिल्ली और HCL Corp में अपनी हिस्सेदारी के आधार पर, रोशनी HCL Infosystems Ltd और HCL Tech की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर बन जाएंगी.


    रोशन नादर HCL Infosystems में वामा दिल्ली की 12.94 प्रतिशत और HCL Corp की 49.94 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर लेंगी. HCL Tech में रोशनी, वामा दिल्ली की 44.17 प्रतिशत हिस्सेदारी और HCL Corp की 0.17 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर लेंगी.

    कंपनी ने क्‍या दी है जानकारी?
    फाइलिंग में कहा गया है कि शिव नादर की ओर से अपनी बेटी रोशनी नादर मल्होत्रा ​​के पक्ष में वामा सुंदरी इनवेस्टमेंट्स (दिल्ली) प्राइवेट लिमिटेड (वामा दिल्ली) और HCL कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड (HCL Corp) में अपनी 47 प्रतिशत हिस्सेदारी के ट्रांसफर के लिए 6 मार्च, 2025 को गिफ्ट डीड दी गई है. इस ट्रांसफर से HCL के फ्यूचर के विकास में परिवार के नेतृत्व को मजबूती मिलने की उम्मीद है.

    पहले कितनी थी कंपनी में हिस्‍सेदारी
    फाइलिंग में आगे जानकारी दी गई है कि गिफ्ट डीड, उत्तराधिकार को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से एक प्राइवेट फैमिली अरेंजमेंट के अनुसार एग्जीक्यूट किया गया है. यह कदम शिव नादर परिवार (प्रमोटर फैमिली) की ओर से मालिकाना हक और कंट्रोल की निरंतरता सुनिश्चित करेगा और कंपनी को स्थिरता प्रदान करेगा. गिफ्ट डीड से ठीक पहले, शिव नादर और रोशनी नादर के पास वामा दिल्ली और एचसीएल कॉर्प में क्रमशः 51 प्रतिशत और 10.33 प्रतिशत हिस्‍सेदारी थी. लेकिन अब यह आंकड़ा बदल जाएगा.

    HCL Tech की चेयरपर्सन हैं रोशनी नादर
    रोशनी नादर मल्होत्रा ने नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. उन्होंने केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से MBA भी किया है. वह आईटी सर्विसेज और कंसल्टिंग फर्म HCL Tech की चेयरपर्सन हैं. जुलाई 2020 में उन्‍हें इस पद के लिए चुना गया था. इसके अलावा रोशनी शिव नादर फाउंडेशन के जरिए परोपकारी गतिविधियों में भी शामिल रही हैं.

    Share:

    पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी की कोशिश, BSF ने एक बांग्लादेशी को मार गिराया

    Sun Mar 9 , 2025
    नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल (West Bengal)में भारत-बांग्लादेश सीमा (India-Bangladesh border)पर तस्करी की कोशिश को नाकाम(Smuggling attempt foiled) करते हुए सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) ने शुक्रवार को बांग्लादेश के एक नागरिक को मार गिराया और इस मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया। एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। शनिवार की सुबह, अचानक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved