उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

शाही सवारी और सोमवती अमावस्या एक साथ

  • सोम कुंड पर लगाए फव्वारे और बैरिकेटिंग भी की-कल होगा स्नान

उज्जैन। कल महाकाल की अंतिम सवारी है और साथ ही सोमवती अमावस्या भी इसलिए कल शिप्रा नदी रामघाट और सोम कुंड पर भीड़ जुट सकती है। प्रशासन द्वारा यहाँ स्नान की व्यवस्था की जा रही है।
कोरोना काल के बाद कल सोमवती अमावस्या पर पहले स्नान की अनुमति दी जा रही है। इससे पहले शनिचरी अमावस्या पर प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी। कल स्नान की अनुमति दी गई है और कल शाही सवारी भी निकलने वाली है। रामघाट और सोम कुंड पर भीड़ जुटेगी। इसी को देखते हुए प्रशासन ने यह व्यवस्था शुरू कर दी। सोम कुंड पर साफ-सफाई करवाई गई और यहाँ चेंजिंग रूम, बेरिकेट और पानी के लिए फव्वारे लगाए गए हैं।


इन से स्नान कराया जाएगा। एक साथ इस स्थान पर भीड़ नहीं हो इसलिए यहाँ आने और जाने के लिए अलग-अलग रास्ते बनाए गए हैं और बैरिकेटिंग की गई है, ताकि बारी-बारी से स्नान कर लोगों को बाहर निकाला जा सके, सुबह से यहाँ व्यवस्थाएं हो रही है। दो दिन पहले तक शिप्रा में सोमतीर्थ कुंड के आसपास बाढ़ का पानी जमा था। इसकी भी नगर निगम को सफाई करनी पड़ रही है। कल सवारी के दौरान पालकी पूजन को देखते हुए रामघाट से लेकरआसपास के घाटों कोभी साफ किया जा रहा है।

Share:

Next Post

जानिए कैसे होता है ये सर्वे जिसमें PM मोदी बने दुनिया के राष्ट्र प्रमुखों में नंबर वन

Sun Sep 5 , 2021
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री मोदी ने एक और उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने अप्रूवल रेटिंग में कई राष्ट्रप्रमुखों को पीछे छोड़ दिया है. यहां तक की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी उनसे पीछे हैं. पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 70 फीसदी है. यह बात द मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में सामने […]