बड़ी खबर

आरपीएन सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया-भाजपा में हुए शामिल


नयी दिल्ली । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता (Senior Congress Leader) और पूर्व केंद्रीय मंत्री (Former Union Minister) आरपीएन सिंह (RPN Singh) ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया (Resigns) और भाजपा में शामिल हो गए (Joined BJP) है। धर्मेंन्द्र प्रधान ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई। उन्होंने कहा, “मैं प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और मार्गदर्शन में राष्ट्र निर्माण में अपने योगदान के लिए तत्पर हूं।” इस मौके पर धर्मेंन्द्र प्रधान, स्वतंत्रदेव सिंह, अनुराग ठाकुर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, केशवप्रसाद मौर्य आदि मौजूद थे और आरपीएन सिंह का भाजपा में स्वागत किया ।


इस्तीफे से एक दिन पहले ही, कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उन्हें अपने स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया था । सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे त्यागपत्र की प्रति ट्विटर पर साझा की और कहा, ‘‘आज, जब पूरा राष्ट्र गणतन्त्र दिवस का उत्सव मना रहा है, मैं अपने राजनीतिक जीवन में नया अध्याय आरंभ कर रहा हूं। जय हिंद।’’
उन्होंने इस्तीफे में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए कहा है, ‘‘मैं राष्ट्र, लोगों और पार्टी की सेवा करने का अवसर प्रदान करने के लिए आपका (सोनिया का) धन्यवाद करता हूं।’’

पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंह अब तक कांग्रेस में राष्ट्रीय प्रवक्ता और झारखंड के प्रभारी की जिम्मेदारी निभा रहे थे। आरपीएन सिंह केंद्र में मनमोहन सिंह की अगुवाई वाली संप्रग सरकार में गृह राज्य मंत्री रहे। वह 2009-2014 तक उत्तर प्रदेश की कुशीनगर लोकसभा सीट से सांसद रहे। इससे पहले वह कई वर्षों तक पडरौना विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी रहे। साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

आरपीएन सिंह का नाम अब कांग्रेस छोड़ने वाले उन प्रमुख युवा नेताओं की फेहरिस्त में जुड़ गया है जो कभी राहुल गांधी के करीबियों में शुमार किए जाते थे। इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया और जितिन प्रसाद भाजपा में शामिल हो गए तो सुष्मिता देव और अशोक तंवर जैसे कुछ नेताओं ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया।

Share:

Next Post

अब गांवों में बढ़ रहा तीसरी लहर का खतरा, जानें क्या कहते हैं संक्रमण के उतार-चढ़ाव वाले आंकड़े

Tue Jan 25 , 2022
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए केस 24 घंटे में भले ही 3 लाख से कम हो गए हो, लेकिन अब कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का खतरा गांवों में बढ़ रहा है। जानकारों के मुताबिक देश के ग्रामीण क्षेत्र अब महामारी की तीसरी लहर में कोविड-19 के ताजा मामलों में वृद्धि की […]