बड़ी खबर

RSS प्रमुख भागवत बोले- भारतवर्ष के पुनर्निर्माण अभियान की शुरुआत, मंदिर विवाद की कड़वाहट खत्म करने की अपील

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने कहा कि अयोध्या (Ayodhya) में रामलला के जन्मस्थान पर राममंदिर (Ram Mandir) का निर्माण और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह भारतवर्ष के पुनर्निर्माण अभियान की शुरुआत है। यह सद्भाव, एकता, प्रगति, शांति और सभी के कल्याण के लिए है। राम मंदिर निर्माण के लिए हिंदू समाज के संघर्ष का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसे लेकर अब विवाद, कड़वाहट और संघर्ष खत्म होना चाहिए।

आरएसएस की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक लेख में उन्होंने लिखा कि 9 नवंबर 2019 को 134 वर्षों के कानूनी संघर्ष के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सत्य और तथ्यों को परखने के बाद एक संतुलित फैसला दिया। धार्मिक दृष्टि से श्रीराम बहुसंख्यक समाज के आराध्य देव हैं और श्री रामचंद्र का जीवन आज भी संपूर्ण समाज द्वारा स्वीकृत आचरण का आदर्श है। इसलिए अब अकारण विवाद को लेकर जो पक्ष-विपक्ष खड़ा हुआ है, उसे समाप्त कर देना चाहिए। इस बीच में उत्पन्न हुई कड़वाहट भी खत्म होनी चाहिए। समाज के प्रबुद्ध लोगों को यह अवश्य देखना चाहिए कि विवाद पूर्णतः समाप्त हो जाए।

राष्ट्रीय गौरव के पुनर्जागरण का प्रतीक
संघ प्रमुख ने कहा, अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण का अवसर राष्ट्रीय गौरव के पुनर्जागरण का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि अहंकार, स्वार्थ और भेदभाव के कारण यह संसार विनाशकारी उन्माद में है और अपने ऊपर अनंत विपत्तियां ला रहा है। सद्भाव, एकता, प्रगति और शांति का मार्ग दिखाने वाले जगदाभिराम भारतवर्ष के पुनर्निर्माण का सर्व-कल्याणकारी और ‘सर्वेषाम् ‘सर्वेषाम् अविरोधी’ अभियान का प्रारंभ श्री रामलला के राम जन्मभूमि में प्रवेश और उनकी प्राण-प्रतिष्ठा से होने वाला है।


देश-समाज को हतोत्साहित करने को मंदिर को किया गया नष्ट संघ प्रमुख ने कहा कि भारत का इतिहास पिछले करीब डेढ़ हजार वर्षों से आक्रांताओं से निरंतर संघर्ष का रहा है। देश-समाज को हतोत्साहित करने के लिए उनके धार्मिक स्थलों को नष्ट करना अनिवार्य था, इसलिए विदेशी आक्रमणकारियों ने भारत में मंदिरों को भी नष्ट कर दिया।

तुष्टीकरण के कारण संघर्ष लंबा खिंचा
मुगलों के बाद अंग्रेजों के शासन में भी राम मंदिर के लिए संघर्ष जारी रहा। 1947 में देश को स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद जब सर्वसम्मति से सोमनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया तभी ऐसे मंदिरों की चर्चा शुरू हुई। राम जन्मभूमि की मुक्ति के संबंध में ऐसी सभी सर्वसम्मति पर विचार किया जा सकता था लेकिन राजनीति की दिशा बदल गई। भेदभाव और तुष्टीकरण जैसे स्वार्थी राजनीति के चलते सरकारों ने इस मुद्दे पर हिंदू समाज की इच्छा और मन की बात पर विचार ही नहीं किया।

कड़वाहट भूलकर आगे बढ़ें: विहिप
विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि मुगलों, अंग्रेजों और फिर स्वतंत्र भारत की अपनी सरकारों के साथ 500 वर्षों के संघर्ष के बाद, अयोध्या में उत्सव है और राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। अब आगे बढ़ने और अतीत को भूलने का समय है, राम जोड़ने वाले हैं और राम पालने वाले हैं। अब हम सभी को पुरानी कड़वाहट और भेदभाव को भूलकर समरस समाज के निर्माण के लिए सबको साथ लेकर आगे बढ़ना चाहिए।

Share:

Next Post

तमिलनाडु में राम मंदिर कार्यक्रम के लाइव टेलीकास्ट पर कथित प्रतिबंध के खिलाफ BJP की याचिका, आज सुनवाई

Mon Jan 22 , 2024
नई दिल्ली। तमिलनाडु सरकार के राम मंदिर कार्यक्रम के लाइव टेलीकास्ट पर कथित रूप से प्रतिबंध लगाने के खिलाफ भाजपा सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। भाजपा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। जिस पर कुछ देर बाद ही सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।