भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

आरटीओ में लग रही ड्राइविंग लाइसेंस आवेदकों की भीड़

भोपाल। राजधानी भोपाल में स्थित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय आरटीओ) में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले लोगों की संख्या कम नहीं हो रही है। रोजाना लाइसेंस बनवाने के लिए एक हजार से अधिक लोग पहुंच रहे हैं, जिनमें लर्निंग व परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदक शामिल हैं। अधिक आवेदन होने पर कई लोगों के लाइसेंस नहीं बन पाते हैं और उन्हें दूसरे दिन भी आना पड़ता है। रोजाना लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए 500 से अधिक लोग आरटीओ पहुंच रहे हैं। इससे अधिक लोग परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आ रहे हैं। इसके चलते रोज लर्निंग व परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस शाखा के बाहर दस्तावेजों की जांच कराने के लिए लोगों की कतार लग जाती है। इससे आरटीओ के अधिकारियों व कर्मचारियों को लोगों से कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनवाना व सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन कराना आसान नहीं होता। अधिकारियों व कर्मचारियों की हिदायत को लोग नहीं सुनते हैं। बार-बार अधिकारी व कर्मचारी लाइसेंस बनवाने के लिए आने वाले लोगों से सुरक्षित शारीरिक दूरी बनाकर खड़े रहने और मास्क लगाने का आग्रह करते रहते हैं, लेकिन भीड़ अधिक होने से कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं हो पाता है।

Share:

Next Post

Mamata Banerjee ने वाशिंग मशीन से की BJP की तुलना, इस नारे से कसा तंज

Mon Jan 11 , 2021
कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) का सियासी समर लगातार दिलचस्प हो रहा है। नए-नए चुनावी नारों, पालाबदल और सियासी वायदों के बीच सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बीजेपी (BJP) पर तंज कसा है। ममता ने केंद्र सरकार (Central Government) की सत्ता में काबिज पार्टी की तुलना वाशिंग मशीन से करते हुए कहा, […]