इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आरटीओ के बाबू भी अब ऑनलाइन करेंगे काम, मिलेंगे टैबलेट

  • लाइसेंस की नई व्यवस्था लागू होने पर बाबुओं को करना है आवेदक और डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन

इंदौर। प्रदेश (State) में परिवहन विभाग अपनी सेवाओं को हाईटेक (High-tech) करने के साथ ही अब कर्मचारियों को भी टेक्नोलॉजी (Technology) के स्तर पर हाईटेक (High-tech) करने जा रहा है। अब आरटीओ ऑफिस में काम करने वाले बाबुओं को काम करने के लिए टैबलेट दिए जाएंगे। इनका इस्तेमाल बाबू लाइसेंस की नई व्यवस्था के तहत आवेदक और दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के लिए कर सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 1 अगस्त से ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस (Online Learning Lisence) की व्यवस्था लागू हुई है। इसके बाद परमानेंट लाइसेंस की व्यवस्था भी बदल चुकी है। ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस बनवाने वाले आवेदकों का ड्राइविंग टेस्ट स्मार्टचिप कंपनी द्वारा ऑटोमेटेड ड्राइविंग ट्रैक (automated driving track) पर वाहन चलवाकर नहीं लिया जा रहा है, बल्कि अब यह टेस्ट पहले की तरह परिवहन विभाग के अधिकारी ले रहे हैं। इस व्यवस्था में आवेदक के ऑफिस में आने पर उसका और उसके दस्तावेजों के वेरिफिकेशन का जिम्मा बाबुओं को दिया गया है। इसके लिए बाबुओं को बार-बार स्मार्टचिप के सिस्टम पर जाना पड़ रहा है। इसे देखते हुए योजना बनाई गई है कि बाबुओं को वेरिफिकेशन के लिए टैबलेट दिए जाएंगे, जिससे वे अपने स्थान से ही वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। इससे बाबुओं और आवेदकों को भी सुविधा मिलेगी।


स्मार्टचिप कंपनी के टैबलेट का कर सकते हैं इस्तेमाल
ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस (Online Learning Lisence) की व्यवस्था लागू होने से पहले आरटीओ (RTO) में स्मार्टचिप कंपनी (Smart Chip Company) द्वारा टैबलेट पर आवेदकों के लर्निंग लाइसेंस टेस्ट (Learmimg Lisence Test) लिए जाते थे, लेकिन ऑनलाइन व्यवस्था के बाद यहां मौजूद 10 से ज्यादा टैबलेट उपयोग में नहीं आ रहे हैं। इसे देखते हुए योजना बनाई गई है कि इन टैबलेट्स को बाबुओं को अलॉट कर दिया जाए। इसे लेकर कंपनी से भी बात की जा रही है। अगर बात बनती है तो यही टैबलेट बाबुओं को मिलेंगे, अन्यथा विभाग बाबुओं को नए टैबलेट देगा।

तमिलनाडु के अधिकारी कर रहे थे इंदौर से काम
अधिकारियों ने बताया कि जब ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस (Online Learning Lisence) की व्यवस्था शुरू करने से पहले ट्रेनिंग दी गई थी तो एनआईसी (NIC) और परिवहन विभाग के अधिकारी तमिलनाडु से इंदौर आए थे। तब ये अधिकारी अपने साथ टैबलेट लाए थे और इंदौर से ही तमिलनाडु ऑफिस के काम कर रहे थे। इसे देखते हुए अधिकारियों ने सोचा है कि ऐसा होने से कार्यालय का काम और भी आसान हो सकेगा।

Share:

Next Post

Jio का धांसू प्लान, ज्यादा डाटा के साथ मिलेगा Netflix-Amazon का फ्री सब्सक्रिप्शन

Sun Sep 19 , 2021
नई दिल्ली. Jio शानदार प्लान्स लाकर ग्राहकों को खुश करता रहता है. सस्ते में ज्यादा बेनिफिट्स के बात हो तो सबसे पहले नाम जियो का ही आता है. जियो के पास प्रीपेड के अलावा पोस्टपेड के लिए भी गजब प्लान्स हैं. आज हम आपको जियो के ऐसे पोस्टपेड प्लान के बारे में बताने जा रहे […]