बड़ी खबर मनोरंजन

तेलंगाना में ‘The Kashmir Files’ को लेकर बवाल, स्‍क्रीनिंग के दौरान लगे ‘पाकिस्‍तान ज‍िंदाबाद’ के नारे

आदिलाबाद: तेलंगाना (Telangana) के आदिलाबाद जिले के नटराज थिएटर में हाल ही में र‍िलीज हुई बॉलीवुड फिल्‍म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को व‍िवाद हो गया है. दरअसल, जब फिल्‍म की स्‍क्रीनिंग हो रही थी, तब ‘पाकिस्‍तान ज‍िंदाबाद’ (Pakistan Zindabad) का नारा लगाने के आरोप में दो लोगों को पीटा गया है. इस बात की सूचना स्‍थानीय पुलि‍स ने दी है. पुलि‍स ने बताया कि दोनों लोग स्पष्ट रूप से नशे में थे और उन्होंने कथित तौर पर ये नारे लगाए हैं. पुल‍िस जब थियेटर पहुंची, तब तक स्थिति सामान्य हो चुकी थी और पीटने वाले बदमाश वहां से भाग चुके थे.

बताया जा रहा है कि थिएटर में मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी की फुटेज की जांच कर दोनों बदमाशों को पकड़ने की कोशिश कर रही है, लेकिन दोनों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. घटना को लेकर आद‍िलाबाद के एसपी उदय कुमार रेड्डी ने कहा कि मामले की पुष्टि की जा रही है. अभी तक किसी की ओर से भी औपचारिक शिकायत नहीं मिली है. ऐसा लग रहा है कि माहौल खराब करने के लिए जानबूझकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. इस घटना को लेकर एक वीडियो भी जारी हुआ है, जहां देखा जा सकता है कि हॉल के अंदर नारे लगाने की वजह से मारपीट हुई.


ममता बनर्जी ने फिल्म को लेकर उठाया था सवाल
फिल्म को मिल रही लोकप्रियता को देखते हुए कई राज्यों में इसे टैक्स-फ्री कर दिया गया है. हालांकि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साफ तौर पर कह दिया है कि सूबे में फिल्म को टैक्स-फ्री नहीं किया जाएगा. सीएम ने कहा था कि किसी को भी सिनेमा हॉल में जाकर फिल्म देखने की जरूरत नहीं है. ऐसी फिल्में जानबूझकर बनाई गई हैं, ताकि नफरत फैले और हिंसा हो. उन्होंने कहा कि यह बनावटी कहानी है. इसमें कोई सच्चाई नहीं है.

कश्मीरी हिंदुओं के पलायन पर आधार‍ित है कहानी
11 मार्च को रिलीज हुई ‘द कश्मीर फाइल्स’ 1990 में कश्मीर विद्रोह के दौरान कश्मीरी हिंदुओं के पलायन की दर्दभरी कहानी पर आधारित है. फिल्म में अनुपम खेर के अलावा दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी जैसे कई कलाकार शामिल हैं. विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी‘द कश्मीर फाइल्स’ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्म ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने अंदाजा लगाते हुए कहा है कि सिंगल डे पर 19 करोड़ से ज्यादा कमाई कर रिकॉर्ड बनाने वाली फिल्म द कश्मीर फाइल्स अपने दूसरे हफ्ते में 150 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर सकती है.

Share:

Next Post

‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर संजय राउत का केंद्र पर निशाना, पूछा- PAK कब्जे वाला कश्मीर भारत कब आएगा?

Sun Mar 20 , 2022
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) को वापस लाने का वादा किया था. वे बताएं कि वे यह काम कब करने वाले हैं. ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) फिल्म बन गई. आप खुद उसके प्रचारक बने. निर्माता को अब पद्म सम्मान दिया जाएगा. कश्मीर में […]