देश

कोलकाता में मां दुर्गा की मूर्ती को लेकर बवाल, पूजा पंडाल में गांधी को असुर के रूप में दर्शाने से विवाद

कोलकाता. कोलकाता में दुर्गा पूजा (Kolkata Durga Puja) में ‘महिषासुर’ की जगह महात्मा गांधी की तरह दिखने वाली एक प्रतिमा ने रविवार को राष्ट्रपिता की जयंती (Gandhi Jayanti) पर विवाद खड़ा कर दिया. दक्षिण पश्चिम कोलकाता के रूबी क्रॉसिंग के निकट, अखिल भारतीय हिंदू महासभा (All India Hindu Mahasabha) पूजा के आयोजकों ने शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस के निर्देशानुसार गांधी की तरह दिखने वाली मूर्ति के रूप में बदलाव कर दिया. आयोजकों ने कहा कि समानताएं होना ‘केवल एक संयोग’ था. पौराणिक कथाओं के अनुसार, देवी दुर्गा (Goddess Durga) ने महिषासुर का वध किया था.



इससे पहले दिन के समय एक पत्रकार ने कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) को टैग करते हुए दुर्गा प्रतिमा की एक तस्वीर ट्वीट की थी. हालांकि, उन्होंने बाद में पुलिस के त्योहार के समय तनाव पैदा होने के निर्देश का हवाला देते हुए पोस्ट को सोशल मीडिया (social media) से हटा दिया. गोस्वामी ने कहा कि पूजा आयोजकों की मंशा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की नहीं थी.

उन्होंने कहा क‍ि पुलिस ने हमें इसे बदलने के लिए कहा, और हमने इसे मान लिया. हमने महिषासुर की मूर्ति पर मूंछें और बाल लगा दिए. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जैसे राजनीतिक दलों ने भी गांधी के ‘महिषासुर’ के रूप में कथित चित्रण की आलोचना की.

Share:

Next Post

इरडा की मंजूरी: बीमा पॉलिसी लेने से लेकर क्लेम करना तक हुआ आसान

Mon Oct 3 , 2022
नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना के बाद से लोग अपनी सेहत को लेकर काफी जागरुक हो गए हैं। हेल्‍थ इंश्‍योरेंस, एक्‍सीडेंट इंश्‍योरेंस (Health Insurance, Accident Insurance) से लेकर लाइफ इंश्‍योरेंस तक लोग तमाम तरह के बीमा की पॉलिसी (insurance policy) खरीदने लगे हैं। कई बार पॉलिसी होल्‍डर बीमा क्‍लेम करते हैं, तो लंबे समय तक […]