भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

जून के पहले सप्ताह में आएंगे सीएम राइज स्कूलों में प्रवेश के नियम

  • आगामी 15 जून से शुरू होगा नया शैक्षणिक सत्र

भोपाल। प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में आगामी 15 जून से नया शैक्षणिक सत्र शुरू किया जाना है। इनमें निजी विद्यालयों जैसी सुविधा वाले सीएम राइज स्कूल भी शामिल हैं। अब मई माह बीतने की ओर है, लेकिन इन स्कूलों को लेकर फिलहाल कोई दिशा-निर्देश नहीं आए हैं। इन विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया कैसे होगी, कौन सी एजेंसी इन स्कूलों का निर्माण करेगी, प्रवेश प्रक्रिया कब से शुरू होगी, इन सारे सवालों के जवाब अभी अनुत्तरित हैं। अब संभावना जताई जा रही है कि जून माह के पहले सप्ताह में सीएम राइज स्कूलों में प्रवेश के नियम जारी कर दिए जाएंगे।


इसी सत्र से सीएम राइज स्कूल शुरू किए जाने हैं। हालांकि विभाग द्वारा इन विद्यालयों की नई बिल्डिंग तैयार कराई जाएंगी, लेकिन इस सत्र में पुरानी बिल्डिंगों में ही स्कूलों का संचालन होना है। इन स्कूलों की प्रवेश प्रक्रिया सहित अन्य दिशा-निर्देश न मिलने के कारण स्थिति साफ नहीं हो पा रही है। अफसरों की मानें तो स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया 15 जून के बाद शुरू की जाएगी। अभी इन स्कूलों में प्रवेश से लेकर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए नियम प्रदेश स्तर पर तैयार किए जा रहे हैं। ऐसे में जून माह में स्कूल खुलने पर ही दिशा-निर्देशों के आधार पर नए सत्र से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो पाएगी। दूसरी तरफ इन स्कूलों के निर्माण के लिए भी अभी एजेंसी का चयन किया जाना बाकी है। संभावना है कि जून माह के पहले सप्ताह में भोपाल स्थित मुख्यालय से निर्देश आ सकते हैं। जिला शिक्षा अधिकारी विकास जोशी का कहना है कि मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक जून माह के पहले सप्ताह में स्थिति साफ हो जाएगी।

Share:

Next Post

भोपाल के सभी वार्डों में विजयश्री हासिल करेगी भाजपा

Mon May 23 , 2022
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भोपाल जिले की बैठक प्रदेश कार्यालय में संपन्न भोपाल। भाजपा प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भोपाल जिले की बैठक संपन्न हुई। बैठक को प्रदेश शासन के मंत्री विश्वास सारंग, पार्टी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, जिला प्रभारी महेन्द्र सिंह यादव, नगरीय निकाय चुनाव के […]