बड़ी खबर व्‍यापार

डॉलर की तुलना में एक साल के निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, चांदी-सोने के दामों में गिरावट

नई दिल्‍ली (New Dehli) । कमजोर वैश्विक (weak global)संकेतों के बीच सोमवार (monday)को दिल्ली सराफा बाजार (bullion market)में सोना 350 रुपये सस्ता (Cheap)होकर 60,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। चांदी भी 300 रुपये सस्ती होकर 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया एक साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है। सोमवार को यह 83.28 तक लुढ़क गया, जो 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर है। कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और मध्य पूर्व देशों के साथ अन्य देशों में तनाव से निवेशक सावधानी बरत रहे हैं। हालांकि, भारतीय रिजर्व बैंक लगातार रुपये की गिरावट को रोकने के लिए बाजार में डॉलर छोड़ रहा है। हाल के समय में इसने कई बार इस तरह के उपायों से रुपये की गिरावट को रोका है।


सोना 350 रुपये सस्ता चांदी में भी गिरावट

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सोमवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोना 350 रुपये सस्ता होकर 60,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। चांदी भी 300 रुपये सस्ती होकर 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे। सोना 1,912 डॉलर प्रति औंस रहा, जबकि चांदी 22.50 डॉलर प्रति औंस रही।

चालू वित्त वर्ष में 6.3% रहेगी वृद्धि दर: फिक्की सर्वे

वित्तीय क्षेत्र की अच्छी सेहत और निजी निवेश में वृद्धि से चालू वित्त वर्ष में देश की आर्थिक वृद्धि दर 6.3 फीसदी रहने की उम्मीद है। हालांकि, अर्थव्यवस्था के सामने गिरावट का जोखिम बना हुआ है। उद्योग निकाय फिक्की ने सोमवार को एक सर्वे में कहा कि 2023-24 में जीडीपी की वृद्धि दर न्यूनतम 6 फीसदी व अधिकतम 6.6 फीसदी रह सकती है। इस दौरान उद्योग व सेवा क्षेत्र में क्रमशः 5.6 फीसदी और 7.3 फीसदी वृद्धि का अनुमान है।

एसबीआई की यूपीआई सेवा में आ रही अड़चन

एसबीआई की यूपीआई सेवा में तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं। इससे बैंक के लाखों ग्राहकों को लेनदेन में परेशानी हो रही है। सोमवार को कुछ ग्राहकों ने इसकी शिकायत सोशल मीडिया पर की। एसबीआई ने भी सोशल मीडिया पर कहा कि टेक्नोलॉजी को अपग्रेड करने के कारण एसबीआई यूपीआई सेवाओं में दिक्कतें आ रही हैं। बैंक ने कहा, हम समस्या सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं और उम्मीद है कि जल्द इसका समाधान हो जाएगा।

एक्सारो टाइल्स का 450 करोड़ का लक्ष्य

एक्सारो टाइल्स ने तीन-चार वर्षों में वैश्विक बाजारों से 450 करोड़ के कारोबार का लक्ष्य रखा है। इसका लक्ष्य 30 से अधिक देशों विशेषकर अमेरिका, यूरोप, यूएई, तुरि्कये, दक्षिण पूर्व एशिया में व्यापार नेटवर्क का विस्तार करना है।

बैटरी के लिए आएगी एक और पीएलआई

सरकार बैटरी के लिए एक और उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना लाने पर विचार कर रही है। इसका मकसद बैटरी की लागत घटाकर इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को बढ़ावा देना है। केंद्रीय बिजली मंत्री आरके सिंह ने कहा, बैटरी की संख्या बढ़ने के साथ भंडारण कीमत में भी कमी आएगी।

जीएसटी चोरी : डेल्टा कॉर्प को 6,384 करोड़ का फिर नोटिस

ऑनलाइन गेमिंग से जुड़ी कंपनी डेल्टा कॉर्प को जीएसटी विभाग ने 6,384 करोड़ रुपये के कर भुगतान का फिर नोटिस भेजा है। इसके साथ ही कंपनी पर कर की कुल मांग बढ़कर 23,000 करोड़ पहुंच गई है। इसके बाद डेल्टा कॉर्प का शेयर सोमवार को 8.8 % टूट गया। डेल्टा कॉर्प ने बताया, जीएसटी खुफिया महानिदेशालय कोलकाता ने उसकी सब्सिडियरी कंपनी डेल्टाटेक गेमिंग को 13 अक्तूबर को यह नोटिस भेजा है। कंपनी ने कर मांग को मनमाना और कानून के खिलाफ बताते हुए कहा, वह इसे चुनौती देने के लिए सभी कानूनी तरीके अपनाएगी।

वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस की वैधता अवधि अब दस साल

केंद्र सरकार ने विमानन क्षेत्र में सुविधा बढ़ाने और बेहतरी के प्रयासों के तहत नियमों में संशोधन करते हुए वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस की वैधता अवधि पांच से बढ़ाकर दस साल कर दी है। इससे पहले तक पांच साल की अवधि पूरी होने पर इसका नवीनीकरण कराना होता था। नागर विमानन मंत्रालय ने विमान नियम, 1937 में संशोधन किया है। इस बदलाव से पायलटों व नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) जैसे विमानन प्राधिकरणों पर प्रशासनिक बोझ घटने की उम्मीद है।

Share:

Next Post

इजरायल को समर्थन देगा अमेरिका, जो बाइडेन करेंगे पीएम नेतन्याहू से मुलाकात

Tue Oct 17 , 2023
वॉशिंगटन (washington) । इजरायल (Israel) दौरे पर पहुंचे एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) भी बुधवार को इजरायल पहुंचने वाले हैं। वह पीएम नेतन्याहू (PM Netanyahu) से मुलाकात करेंगे। बता दें कि इजरायल और हमास के युद्ध के बीच जो बाइडेन का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा […]