विदेश

Russo-Ukraine War : रूस के रक्षा मंत्री का दावा, यूक्रेन के आखिरी बड़े शहर पर भी कब्जा

कीव । रूस (Russia) के रक्षा मंत्री (Defense Minister) ने दावा किया है कि उनकी सेना ने यूक्रेन (Ukraine) के आखिरी बड़े शहर लुहांस्क प्रांत के लिसिचांस्क (lisichansk) पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने रविवार को राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को सफल सैन्य अभियान की जानकारी दी। बता दें कि कई हफ्ते से रूस की सेना यहां तेज गोलाबारी कर रही थी लेकिन यूक्रेन के लड़ाके उनसे लोहा लेने में लगे थे।


रूस ने पड़ोसी सिविएरोदोनेत्स्क क्षेत्र पर पहले ही कब्जा कर लिया था। पुतिन के सलाहकार ने उन्हें शनिवार को ही जानकारी दे दी थी कि जल्द ही लिसिचांस्क पर कब्जा होने वाला है। हालांकि यूक्रेन की तरफ से इसपर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया था। लुहांस्क के गवर्नर ने इससे पहले शुक्रवार को कहा था कि रूस की सेना शहर पर हावी नहीं हो पाई है।

इसके बाद रविवार को उन्होंने कहा कि आखिरी गढ़ पर कब्जा करने के लिए रूस की सेना आगे बढ़ रही है और हमले तेज कर रही है। रूस ने अपनी ज्यादातर सेना लिसिचांस्क में भेज दी है। कब्जा करने के लिए वे निर्दयता का भी सहारा ले रहे हैं। बता दें कि सिविएरोदोनेत्स्क और लिसिचांस्क को एक नदी अलग करती है।

शनिवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के सलाहकार ने कहा कि रूस की सेना पहली बार इस नदी को पार कर पायी है। इससे चुनौतीपूर्ण स्थिति पैदा हो गई है। उन्होंने कहा था कि सोमवार को तय हो जाएगा कि लिसिचांस्क में क्या हुआ। बता दें कि रूसी समर्थक अलगाववादियों ने 2014 से ही पूर्वी प्रांत पर कब्जा कर रखा है। मॉस्को लुहांस्क और डोनेत्स्क को स्वतंत्र घोषित कर चुका है।

Share:

Next Post

रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा, कम नींद लेने से बढ़ सकता है हार्ट अटैक का खतरा

Mon Jul 4 , 2022
नई दिल्ली। दुनियाभर(Whole world) में पिछले कुछ सालों से हार्ट अटैक के कई ऐसे मामले देखने को मिले हैं जिससे मेडिकल साइंस के जानकार भी हैरत में हैं। कई नौजवान और स्वस्थ लोग भी हार्ट अटैक(heart attack) के ऐसे शिकार हुए कि लोगों को इसकी उम्मीद नहीं थी। इसी कड़ी में अमेरिका (America) स्थित अमेरिकन […]