विदेश

Russia ने अब Ukraine के चेर्निहाइव शहर पर दागी मिसाइल, 7 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल

कीव (Kiev)। रूस की सेना (Russian army) यूक्रेन (Ukraine) के ऐतिहासिक शहर चेर्निहाइव (historical city Chernihiv) में शनिवार को मिसाइल से हमला (missile attack ) किया। यूक्रेन के गृह मंत्रालय ने बताया कि भीड़भाड़ वाले चौराहे पर रूसी मिसाइल के हमले में छह साल के बच्चे सहित सात लोगों की मौत (seven people died) हो गई और 129 अन्य घायल (129 others injured) हो गए।

मंत्रालय ने कहा कि जिस समय हवाई हमला किया गया, तह लोग धार्मिक अवकाश मनाने के लिए चर्च जा रहे थे। आंतरिक मंत्री इहोर क्लिमेंको (Ihor Klimenko) ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि रूसी हमले में घायल हुए लोगों में से 15 बच्चे और 15 पुलिस अधिकारी शामिल हैं।


स्वीडन की आधिकारिक यात्रा पर गए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Ukraine President Volodymyr Zelensky) ने टेलीग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि रूस ने चर्च जा रहे लोगों पर मिसाइल हमला किया, जो चेर्निहाइव में शहर के बीचोबीच गिरी। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह रूस की आसुरी प्रवृत्ति का एक और दुखद नजारा है।

जेलेंस्की ने पोस्ट के साथ हमले के बाद का एक वीडियो भी साझा किया है। जिसमें नाटक थिएटर के सामने एक चौराहे पर मलबा बिखरा हुआ दिखाया गया है। हमले में वहां खड़ी कारों को भारी नुकसान हुआ है।

Share:

Next Post

बेटी का शव समझकर किया था अंतिम संस्‍कार, लेकिन आ गया उसका वीडियो कॉल, जानिए क्‍या है माजरा

Sun Aug 20 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । बिहार (Bihar) के पूर्णिया में शव की पहचान (Identification) में लापरवाही का मामला सामने आया है। जब एक युवती (young woman) के शव को परिजनों ने बेटी का बताकर दाह संस्कार (Cremation) कर दिया। और फिर कुछ दिनों बाद उनके फोन (Phone) पर उसकी ही वीडियो (Video) कॉल आ गई। […]