देश

बेटी का शव समझकर किया था अंतिम संस्‍कार, लेकिन आ गया उसका वीडियो कॉल, जानिए क्‍या है माजरा

नई दिल्‍ली (New Dehli) । बिहार (Bihar) के पूर्णिया में शव की पहचान (Identification) में लापरवाही का मामला सामने आया है। जब एक युवती (young woman) के शव को परिजनों ने बेटी का बताकर दाह संस्कार (Cremation) कर दिया। और फिर कुछ दिनों बाद उनके फोन (Phone) पर उसकी ही वीडियो (Video) कॉल आ गई।


बिहार में शव की पहचान की लापरवाही में हद हो गई। एक तो पुलिस ने जल्दबाजी में मामले से पीछा छुड़ाना चाहा, दूसरा परिजनों ने भी शव की पहचान करने में हड़बड़ी कर दी। पुलिस की इस तत्परता से मुर्दा जिंदा होकर बोल पड़ा। मामला बिहार के पूर्णिया जिले का है। दरअसल, पुलिस को एक लावारिस शव बरामद हुआ। एक परिवार ने उस शव को अपनी बेटी का शव होना बताया। इसके बाद पुलिस ने झटपट शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों के हवाले कर दिया। परिजनों ने भी आनन-फानन में उसका दाह संस्कार कर दिया। पूरे मामले में नया मोड़ उस वक्त आया, जब इस घटना के बाद युवती ने अपने परिजनों से वीडियो कॉल पर बात की।

अज्ञात युवती का मिला था शव
पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र में बीते मंगलवार को एक अज्ञात युवती का शव अकबरपुर ओपी के डढ़वा गांव के नजदीक से पुलिस ने बरामद किया था। शव को बलिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत तुलसी बिशनपुर गांव निवासी बिनोद मंडल एवं उनके परिजनों ने अपनी पुत्री का शव होने की बात पुलिस को बताई थी। परिजनों ने उस शव की पहचान अपनी बेटी के रूप में करते हुए उसका पोस्टमार्टम कराने के बाद दाह संस्कार कर दिया। बीते शुक्रवार को विनोद मंडल की पुत्री ने अपने परिजनों से मोबाइल पर वीडियो कॉल कर बात की और खुद के जिंदा होने की बात बतायी। इतना सुनते ही परिजन हक्के-बक्के रह गए।

परिजनों ने मान लिया था बेटी की मौत हो गई
दरअसल, बिनोद मंडल के परिजनों ने बताया कि डेढ़ महीने पहले उनकी पुत्री अपने प्रेमी के साथ घर से चली गई थी। उसके बाद से उन लोगों की बात अपनी बेटी से नहीं हुई थी। युवती के परिजनों ने यह मान लिया था कि उसकी मौत हो चुकी है। इस बीच मंगलवार को एक अज्ञात शव की बरामदगी की जानकारी पुलिस ने उनलोगों को दी। शव की पहचान करने पहुंचे परिजनों ने पुलिस अधिकारियों को उसे अपनी बेटी का शव बताया। इसके बाद पुलिस ने निश्चिंत होकर शव का पोस्टमार्टम कर शव बिनोद मंडल के परिजनों को सौंप दिया।

अब पुलिस की बढ़ी मुश्किलें
अब अकबरपुर ओपी पुलिस की मुश्किलें बढ़ गयी है। उस अज्ञात शव का दाह संस्कार हो चुका है। ऐसे में उस शव की पहचान पर भी बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। अंतिम संस्कार हो जाने के बाद उस शव की पहचान कर मामले का खुलासा करना पुलिस के लिए चुनौती है। इस बाबत अकबरपुर ओपी अध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है। जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी।

Share:

Next Post

Pakistan: पंजाब प्रांत में चलती बस में लगी भीषण आग, 20 लोग जिंदा जले, 7 झुलसे

Sun Aug 20 , 2023
इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan ) के पंजाब प्रांत (Punjab province) में भीषण सड़क हादसा (Horrific road accident) हुआ है. रविवार सुबह प्रांत के पिंडी भट्टियां (Pindi Bhattian Route) शहर में एक बस (Bus Fire) में आग लग गई। इस बस में लगी आग में 20 लोगों की जिंदा जलने से मौत (20 people died) हो […]