विदेश

यूक्रेन के सेवेरोडोनेट्स्क शहर पर जल्‍द कब्‍जा कर सकता है रूस, फंसे लोगों को टॉर्चर कर रही रूसी सेना

नई‍ दिल्‍ली। यूक्रेन के सेवेरोडोनेट्स्क(severodonetsk) शहर पर कब्जे को लेकर कई दिनों से जंग चल रही है। इस शहर तक एक बड़े ब्रिज के जरिए यूक्रेनी सेना (Ukrainian army) पहुंच रही थी। अब रूसी सेना (Ukraine) ने इस ब्रिज को उड़ाकर रसद का रास्ता बंद कर दिया है। यहां बड़ी संख्या में यूक्रेन के सैनिक मौजूद हैं, लेकिन उनके पास हथियारों और गोला बारूद की कमी होती जा रही है। हालांकि यूक्रेन (Ukraine) के दक्षिणी हिस्से और खासतौर पर खेरसॉन इलाके में रूसी सेना को भी भारी नुकसान हुआ है।



पूर्वी हिस्से में कमजोर हुई यूक्रेन की पकड़
वहीं पूर्वी हिस्से में यूक्रेन की सेना लगभग अपना कंट्रोल खो चुकी है। अगर रूस इस हिस्से पर अपना अधिकार जमा लेता है तो पूर्वी यूक्रेन पर उसकी पकड़ मजबूत हो जाएगी। रूसी सेनाओं को इस इलाके तक पहुंचने में काफी नुकसान हुआ है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सेवेरोडोनेट्स्क के जिस ब्रिज को रूसी सेना ने उड़ाया है वो यूक्रेनी सेना के लिए सबसे बड़ा झटका है।

आम लोगों के साथ अत्याचार कर रही रूसी सेना
यहां कई हफ्ते से लड़ाई चल रही है। यहां बड़ी संख्या में आम लोग फंसे हुए हैं और रूसी सेना इनके साथ अत्याचार कर रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस शहर में बड़ी तादाद में लोग मारे गए होंगे। क्योंकि यह घना बसा हुआ शहर है। कुछ दिन पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की ने सेवेरोडोनेट्स्क को मृत शहर तक कह दिया था।

Share:

Next Post

भारत बना रहा सुपरसोनिक ड्रोन, क्रूज मिसाइलों की नकल करने में है माहिर

Wed Jun 15 , 2022
नई दिल्‍ली। भारत की रक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने एक नई काउंटर ड्रोन प्रणाली (counter-drone system) विकसित की है। नई प्रणाली है कि भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) एक ऐसा सुपरसोनिक ड्रोन बना रहा है, जो मिसाइल की तरह दिखता है और इसकी खासियत […]