विदेश

Russia ukraine War: यूक्रेनी बलों का पलटवार, रूसी सेना के कब्‍जे से छुड़ाया 400 वर्ग किमी इलाका

कीव/वाशिंगटन । यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश के लिए दो अच्छी खबरें हैं। एक तो यूक्रेनी बलों ने पूर्व में कई अहम इलाके रूसी कब्जे से मुक्त करा लिए हैं। वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्री बड़े सैन्य पैकेज की खबर लेकर कीव पहुंचे हैं। जेलेंस्की ने दावा किया, यूक्रेनी बलों ने खारकीव में कई बड़े कस्बों व शहरों को वापस हासिल कर लिया है। कुछ विश्लेषकों के मुताबिक, यूक्रेन (Ukraine) 400 वर्ग किमी इलाका वापस पा चुका है।

कीव पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन(US Secretary of State Antony Blinken) ने बताया कि अमेरिका रूसी आक्रामकता के खिलाफ यूक्रेन सहित रूस के संभावित शिकार 18 देशों को 2 अरब डॉलर की सैन्य सहायता देगा, इसमें से करीब आधी रकम सीधे तौर पर यूक्रेन को मिलेगी।

इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वार (आईएसडब्ल्यू) के मुताबिक यूक्रेनी बलों ने खारकीव में रूसी सेना को करीब 20 किमी तक पीछे धकेल दिया। रूसी सैन्य विशेषज्ञों के अपुष्ट सोशल मीडिया अकाउंटों से पता चलता है कि बालाक्लेइया में रूस को काफी नुकसान हुआ है।



ऊर्जा को हथियार बना रहे पुतिन
अमेरिका (America) ने रूस पर आरोप लगाया है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ऊर्जा को हथियार बना रहे हैं। इससे पहले पुतिन ने बुधवार को कहा था कि अगर अमेरिका ने रूसी ईंधन की कीमतों को नियंत्रित करने की कोशिश की, पश्चिम को ऊर्जा आपूर्ति पूरी तरह बंद कर दी जाएगी। पुतिन के इस बयान को लेकर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरेन जीन पियरे ने कहा, इससे पता चलता है कि पुतिन ऊर्जा को हथियार बना रहे हैं। हालांकि, बाइडन और यूरोपीय सहयोगियों को इसकी पहले से ही आशंका थी, लिहाजा इस स्थिति का सामना करने के की तैयारी कई महीनों से जारी थी। उन्होंने कहा, अमेरिका व यूरोपीय संघ ने यूरोप में प्राकृतिक गैस के वैकल्पिक स्रोतों को बढ़ाने के लिए एक कार्यबल का गठन किया है।

जपोरिझिया में जारी भारी लड़ाई
परमाणु संयंत्र को लेकर जपोरिझिया में दोनों देशों के बीच जबरदस्त जंग जारी है। बृहस्पतिवार को भी यहां दोनों तरफ से भारी गोलाबारी देखने को मिली।

फिल्ट्रेशन कैंप बने यूक्रेनियों पर अत्याचार का जरिया
कैरेन जीन पियरे ने आरोप लगाया कि रूस फिल्ट्रेशन कैंप के जरिये यूक्रेनी नागरिकों की छंटनी कर उनपर अत्याचार कर रहा है। फिल्ट्रेशन कैंपों को पूर्वी यूक्रेनी इलाकों को क्रीमिया की तरह रूस में शामिल करने के प्रयासों का हिस्सा बताते हुए पियरे ने दावा किया कि रूस यहां लोगों को अपना समर्थन करने को मजबूर कर रहा है, इसके अलावा जो लोग उसके समर्थन को राजी नहीं, उनकी छटनी कर उनपर अत्याचार किया जा रहा है।

67.5 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त सैन्य सहायता
अमेरिका के रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टिन ने बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन के लिए 67.5 करोड़ डॉलर की अतिरिक्ति सैन्य मदद को मंजूरी दे दी है। यूडीसीजी की बैठक में ऑस्टिन ने यह जानकारी दी।

Share:

Next Post

नीरज चोपड़ा का लाजवाब प्रदर्शन बरकरार, डायमंड लीग ट्रॉफी जीत रचा नया इतिहास

Fri Sep 9 , 2022
नई दिल्ली। भारतीय सुपरस्टार एथलीट नीरज चोपड़ा(Athlete Neeraj Chopra) ने अपना लाजवाब प्रदर्शन जारी रखते हुए डायमंड लीग ट्रॉफी (Diamond League Trophy) अपने नाम कर ली है। इस ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट ने 88.44 मीटर दूर भाला फेंक इस ट्रॉफी पर कब्जा किया और वह इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को जीतने वाले देश के पहले एथलीट […]