विदेश

Russia-US: रूसी वायुसेना ने फिर किया अमेरिकी ड्रोन पर हमला

वाशिंगटन (Washington)। रूस-यूक्रेन युद्ध (Russian-Ukrainian War) अब धीरे-धीरे विश्व युद्ध की ओर बढ़ता जा रहा है, क्‍योंकि यह संकेत मिलने लगे हैं। यूक्रेन को जिस तरह नॉटो देश हथियार (NATO country weapons) मुहैया करा रहे हैं यह किसी छिपा नहीं है, हालांकि रूस भी अपनी पूरी क्षमता के साथ आक्रमण कर रहा है। रूस के आगे जो भी आ रहा है उसे नष्‍ट किया जा रहा है। कुलमिलाकर अब अमेरिका और रूस के बीच तनाव जारी है। इसी क्रम में, एक रूसी लड़ाकू जेट ने सीरिया के ऊपर अमेरिकी ड्रोन के पास खतरनाक तरीके से उड़ान भरी और उस पर हमला कर उसके प्रोपेलर को क्षतिग्रस्त कर दिया। यह जानकारी किसी ओर नहीं बल्कि खुद को अमेरिकी सेना ने दी।

संयुक्त राज्य अमेरिका ने रूस पर एक बार फिर आसमान में गैर-पेशेवर व्यवहार का आरोप लगाया। वायु सेना के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एलेक्स ग्रिनकेविच ने बताया कि रविवार तड़के एक रूसी लड़ाकू विमान ने खतरनाक तरीके से अमेरिकी एमक्यू-9 ड्रोन के करीब उड़ान भरी, उसे परेशान किया और फ्लेयर्स छोड़े। इस दौरान विमान और ड्रोन के बीच केवल कुछ मीटर की ही दूरी थी। रूसी फ्लेयर्स में से एक अमेरिका के एमक्यू-9 से टकराया गया, जिससे इसके प्रोपेलर को बहुत नुकसान पहुंचा। हालांकि, एमक्यू-9 के क्रू ने साहस दिखाते हुए उड़ान जारी रखी और अपने घरेलू बेस पर सुरक्षित वापस ले आया।



रूसी लड़ाकू की आलोचना
अमेरिकी वायु सेना के प्रमुख ने रूसी लड़ाकू की आलोचना की और आरोप लगाया कि उसने आईएसआईएस को हराने के मिशन में बाधा डाली है। ग्रिनकेविच ने कहा कि हम सीरिया में रूसी सेना से ऐसी लापरवाही, अकारण और गैर-पेशेवर व्यवहार पर रोक लगाने की अपील करते हैं।

मार्च में किया था हमला
बता दें, ऐसा नहीं है कि जब पहली बार रूसी लड़ाकू विमानों और अमेरिकी विमानों के बीच मुठभेड़ हुई है। इससे पहले भी एक घटना मार्च में काला सागर के ऊपर हुई थी। एक रूसी Su-27 फाइटर जेट ने उसी प्रकार के अमेरिकी ड्रोन पर हमला किया था, जिससे उसके प्रोपेलर को नुकसान पहुंचा था और वह पानी में गिर गया था।

Share:

Next Post

15 लोगों ने गैंगरेप किया, महिला को सुनसान जगह पर फेंका; मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Wed Jul 26 , 2023
छपरा: सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में संचालित एक आर्केस्ट्रा में काम करने वाली एक विवाहित महिला के सामूहिक दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि 15 लोगों ने गैंगरेप के इस कुकृत्य को अंजाम दिया था. इस मामले की पहले तो लीपापोती की […]