बड़ी खबर

पहले परमाणु हथियारों का इस्तेमाल नहीं करेगा रूस : पुतिन


मॉस्को । रूसी राष्ट्रपति (Russian President) व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने कहा है कि परमाणु युद्ध का खतरा (Threat of Nuclear War) बढ़ रहा है (Is Rising), लेकिन जोर देकर कहा कि (But Insisted that) रूस (Russia) पहले (First) परमाणु हथियारों (Nuclear Weapons) का इस्तेमाल नहीं करेगा (Will Not Use) । रूस की वार्षिक मानवाधिकार परिषद की बैठक में पुतिन ने कहा कि यूक्रेन में युद्ध एक लंबी प्रक्रिया हो सकती है ।


मॉस्को से वीडियो लिंक के जरिए परमाणु युद्ध की संभावना पर बात करते हुए पुतिन ने चेताया, “ऐसा खतरा बढ़ रहा है, इसे छिपाना गलत होगा।” उन्होंने जोर देकर कहा कि रूस किसी भी परिस्थिति में हथियारों का पहले इस्तेमाल नहीं करेगा और अपने परमाणु शस्त्रागार से किसी को भी धमकी नहीं देगा।

राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि रूस के पास दुनिया में सबसे आधुनिक और उन्नत परमाणु हथियार हैं और उन्होंने अपनी परमाणु रणनीति की तुलना अमेरिका से की, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि वह अन्य क्षेत्रों पर अपने परमाणु हथियारों का पता लगाकर रूस से आगे निकल गया था।

उन्होंने कहा हमारे पास अन्य देशों के क्षेत्र में सामरिक सहित परमाणु हथियार नहीं हैं, लेकिन अमेरिकियों के पास तुर्की और कई अन्य यूरोपीय देशों में हैं । पुतिन ने पहले जोर देकर कहा था कि रूस के परमाणु सिद्धांत में केवल परमाणु हथियारों के रक्षात्मक उपयोग की अनुमति है।

Share:

Next Post

आप को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलेगा गुजरात चुनाव से : मनीष सिसोदिया

Thu Dec 8 , 2022
नई दिल्ली । दिल्ली के उपमुख्यमंत्री (Deputy CM of Delhi) मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने गुरुवार को दावा किया कि (Claimed that) गुजरात विधानसभा चुनाव से (From Gujarat Assembly Elections) आम आदमी पार्टी (AAP) को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा (National Party Status) मिलेगा (Will Get) । सिसोदिया ने एक ट्वीट में कहा, गुजरात के वोटों […]