बड़ी खबर

रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने मोरबी पुल हादसे पर जताया शोक


मास्को । रूस के राष्ट्रपति (Russian President) ब्लादिमीर पुतिन (Bladimir Putin) ने गुजरात के मोरबी में (In Morbi, Gujarat) पुल हादसे पर (Over the Bridge Accident) शोक जताया (Expressed Grief) और उसमें मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति (To the Families of People Died) संवेदना जाहिर की (Expressed Condolences) । इस हादसे में अब तक 190 लोगों की मौत हो चुकी है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए सोमवार को क्रेमलिन वेबसाइट पर प्रकाशित संदेश में पुतिन ने कहा, ‘माननीय राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री, कृपया गुजरात राज्य में दुखद पुल हादसे के प्रति मेरी संवेदना स्वीकार करें।’

रूस की एक समाचार एजेंसी टीएएसएस के मुताबिक, पुतिन ने हादसे में जान गंवाने वाले पीड़ितों के प्रियजनों व दोस्तों के प्रति सहानुभूति और समर्थन व्यक्त किया, साथ ही उन्होंने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। वहीं, रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव ने भी इस हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने कहा, ‘कल मोरबी में भयानक त्रासदी हुई! मरने वालों के परिजनों, प्रधानमंत्री मोदी और भारत और गुजरात के सभी लोगों के प्रति गहरी संवेदना! घायलों के शीघ्र स्वास्थ होने की कामना करता हूं!’

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने भी मोरबी में हुए पुल हादसे पर संवेदना जताई है। पीएम देउबा ने कहा, ‘मैं गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे से बहुत दुखी हूं। इस हादसे में कीमती जिंदगियां जाने पर भारत सरकार और भारत के लोगों के प्रति हम हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।’

Share:

Next Post

MCD चुनाव में आम आदमी पार्टी से भिड़ेंगे नमो साइबर योद्धा, BJP ने बताया प्लान

Mon Oct 31 , 2022
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) दिल्ली में नगर निगम (MCD) चुनावों से पहले नमो साइबर योद्धा (NaMo Cyber Yoddha) की शुरुआत करेगी, जो एक ऑनलाइन वॉलंटियर कैम्पेन और पहल है। बीजेपी के मुताबिक, एनसीवाई उन लोगों के लिए एक प्लैटफॉर्म होगा जो बेशक राजनीति में नहीं हैं, लेकिन महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी आवाज उठाना […]