विदेश

रूसी राष्ट्रपति Putin के ‘सीक्रेट महल’ का खुलासा, देशभर में सरकार विरोधी प्रदर्शन तेज


मॉस्‍को । रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के खिलाफ देश भर में विरोध-प्रदर्शनों का सिलसिला तेज हो गया है. विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी की गिरफ्तारी के विरोध में रूस के करीब 100 शहरों में लोग सड़कों पर उतरे हैं. इसी बीच पुतिन के एक ऐसे ‘सीक्रेट महल’ की जानकारी सामने आई है जिसके बाद प्रदर्शनकारी भड़क गए हैं.

दरअसल, पुतिन के सबसे कड़े आलोचक विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी की गिरफ्तारी 17 जनवरी को की गई थी. गिरफ्तारी से पहले नवेलनी ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया था जिसे अब उनकी टीम द्वारा अपलोड किया गया है. इस वीडियो में नवेलनी ने पुतिन के एक सीक्रेट महल के बारे में ऐसे सनसनीखेज खुलासे किए हैं जिससे प्रदर्शनकारी और ज्यादा भड़क गए हैं.

इस वीडियो में नवेलनी ने दावा किया है कि रूस के राष्‍ट्रपति के पास 100 अरब रुपये का सीक्रेट महल है. यह दक्षिणी रूस में स्थित जेलेंजिक नामक शहर में स्थित है और इसे काला सागर के तट पर बनाया गया है. यह जंगल के बीच करीब 170 एकड़ में फैला हुआ है. इसमें हेलीपैड, वाइन भंडार, स्पा, कसीनो, सिनेमाघर के अलावा लग्जरी की हर वो चीजें मौजूद हैं जिसके बारे में सोचा भी नहीं जा सकता है.


इसे पुतिन पैलेस नाम से जाना जाता है. नवेलनी की टीम द्वारा अपलोड किए गए वीडियो में नवेलनी ने इसी पैलेस की जांच रिपोर्ट के बारे में बताया है. इसके अलावा महल में आइस हॉकी के लिए स्टेडियम और चर्च भी मौजूद है. महल से समंदर के किनारे जाने के लिए सीक्रेट सुरंग भी मौजूद है. यह दावा किया जा रहा है कि यह रूस की सबसे बड़ी प्राइवेट प्रॉपर्टी है.

नवेलनी के मुताबिक महल के आसपास 77 वर्ग किलोमीटर जमीन पर रूस की खुफिया एजेंसी का कंट्रोल है. यह महल नो फ्लाई जोन में है. नवेलनी के मुताबिक यह महल एक स्टेट के अंदर स्टेट है, यहां एक जार की सत्ता चलती है. इस महल में जमीन, हवा और जल के द्वारा नहीं पहुंचा जा सकता है. महल में काम करने वाला कोई भी कर्मचारी कैमरा लेकर नहीं जा सकता. नवेलनी ने दावा किया है कि उनकी टीम ने ड्रोन के सहारे महल और उसके आसपास की फुटेज हासिल की है. नवेलनी के मुताबिक इस महल की कीमत दस हजार करोड़ रुपये है. नवेलनी ने अपने दावे के समर्थन में कई दस्तावेज भी पेश किए हैं.

इन सबके अलावा नवेलनी ने कई और सनसनीखेज खुलासे किए हैं. नवेलनी के इस वीडियो के सामने आने के बाद रूस में प्रदर्शन और तेज हो गया है. हालांकि इन सब आरोपों पर पुतिन के दफ्तर से सफाई भी आ गई है और इन सब आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया गया है.

बता दें कि अगस्त 2020 में रूस में नवेलनी को जहर दे दिया गया था. इसके बाद वे जर्मनी आ गए थे. बर्लिन से मॉस्को पहुंचते ही उन्हें हिरासत में लिया गया. नवेलनी को पैरोल की शर्तों को तोड़ने का दोषी भी करार दिया गया है. नवेलनी ने गिरफ्तार होने से पहले इस वीडियो को शूट किया था. फिलहाल रूस के कई शहरों में जबरदस्त तरीके से प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदर्शनकारी नवेलनी की रिहाई की मांग कर रहे हैं और ‘पुतिन सत्ता छोड़ो’ के नारे लगा रहे हैं. पुलिस लगातार प्रदर्शनकारियों पर सख्त कार्रवाई कर रही है. नवेलनी की पत्नी यूलिया को भी प्रदर्शन के दौरान हिरासत में ले लिया गया है.

रूस के सुदूर पूर्वी इलाकों से लेकर साइबेरिया, मॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग तक लोगों ने प्रदर्शन किए. प्रदर्शनकारियों में टीनेज छात्र और बुजुर्ग लोग भी शामिल थे. एक प्रदर्शनकारी महिला ने कहा कि रूस जेल में बदल चुका है, इसलिए उन्होंने प्रदर्शन में शामिल होने का फैसला किया. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में मॉस्को में 40 हजार लोगों ने रैली में हिस्सा लिया. एक्सपर्ट्स का कहना है कि रूस में इतने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन की घटना अभूतपूर्व है. 53 साल के एक शख्स का कहना है कि हम अपने लिए नहीं आए हैं, बल्कि अपने बेटे के लिए आए हैं.

Share:

Next Post

किसान आंदोलन में आ गई दरार, हरियाणा की पंचायतें बोलीं- तिरंगे की जगह धार्मिक झंडा मंजूर नहीं

Thu Jan 28 , 2021
सोनीपत । गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान जिस तरह बवाल हुआ और लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराया गया, उससे आंदोलन में दरार पड़नी शुरू हो गई है। हरियाणा के खाप प्रतिनिधि और किसान नेताओं ने इस पर नाराजगी जता साफ कहा है कि तिरंगे की जगह धार्मिक झंडा किसी भी […]