बड़ी खबर

SA: जोहांसबर्ग में बन रहा भव्य हिंदू मंदिर, PM मोदी को दिखाया जाएगा 3-D मॉडल

जोहांसबर्ग (Johannesburg)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ब्रिक्स सम्मेलन (BRICS Summit) में शामिल होने के लिए दक्षिण अफ्रीका (South Africa) पहुंचे हैं। यहां पर रहने वाले प्रवासी भारतीयों का समूह उनके आगमन पर उन्हें जोहांसबर्ग में तैयार हो रहे स्वामी नारायण मंदिर (Swami Narayan Temple) की 3डी तस्वीरें दिखाएगा. यह निर्माणाधीन मंदिर 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है। तैयार हो जाने के बाद अफ्रीका और दक्षिण गोलार्द्ध (हेमिस्फीयर) में यह सबसे बड़ा हिंदू मंदिर होगा।

यह मंदिर 14.5 एकड़ भूमि पर बना है, जिसमें 34,000 वर्ग मीटर का सांस्कृतिक केंद्र, 3000 सीटों वाला सभागार, 2000 सीटों वाला बैंक्वेट हॉल, एक शोध संस्थान, कक्षाएं, प्रदर्शनी और मनोरंजन केंद्र और अन्य सुविधाएं होंगी। सवुबोना मोदीजी स्वागत समिति के सदस्य नरेश रामतार ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले जोहांसबर्ग और आसपास के क्षेत्रों के समुदाय के सदस्यों से मिलेंगे। इसके बाद, उन्हें नए स्वामी नारायण मंदिर का 3-डी मॉडल दिखाया जाएगा।”


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त की सुबह दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस की चार दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए थे। दक्षिण अफ्रीका में, पीएम मोदी देश के राष्ट्रपति माटामेला सिरिल रामफोसा के निमंत्रण पर 24 अगस्त तक जोहांसबर्ग में 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं। कोविड-19 महामारी के कारण लगातार तीन वर्षों की आभासी बैठकों के बाद यह पहला व्यक्तिगत ब्रिक्स शिखर सम्मेलन हो रहा है। ब्रिक्स ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका की विश्व अर्थव्यवस्थाओं का एक समूह है।

पीएम मोदी की दक्षिण अफ्रीका की तीसरी यात्रा
यह पीएम मोदी की दक्षिण अफ्रीका की तीसरी यात्रा होगी और यह यात्रा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच राजनयिक संबंधों की 30वीं वर्षगांठ का प्रतीक है. इस साल का ब्रिक्स दक्षिण अफ्रीका की अध्यक्षता में है. इस वर्ष के शिखर सम्मेलन का विषय है: “ब्रिक्स और अफ्रीका: पारस्परिक रूप से त्वरित विकास, सतत विकास और समावेशी बहुपक्षवाद के लिए साझेदारी.”

Share:

Next Post

Pakistan: सुरक्षा बलों के काफिले पर TTP का हमला, छह सैनिकों की मौत, मार गिराए 4 आतंकी

Wed Aug 23 , 2023
इस्लामाबाद (Islamabad)। अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (Khyber Pakhtunkhwa province) में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) (Banned Tehreek-e-Taliban Pakistan – TTP) के आतंकवादियों (terrorists) ने मंगलवार को सुरक्षा बलों के एक काफिले पर हमला (Attack security convoy ) कर दिया, जिसमें कम से कम छह पाकिस्तानी सैनिक और चार आतंकवादी मारे (Six Pakistani soldiers and four terrorists […]