उत्तर प्रदेश बड़ी खबर राजनीति

यूपी चुनाव से पहले अखिलेश यादव से मिले इस पार्टी के 9 बागी विधायक, SP में हो सकते हैं शामिल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election 2021) से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और सभी पार्टियां चुनावी तैयारी में जुट गई हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को बसपा के 9 बागी विधायकों से मुलाकात की.

सपा में शामिल हो सकते हैं सभी 9 विधायक
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी (SP) के ऑफिस में बसपा (BSP) से निकाले गए विधायकों से मुलाकात की. इसके बाद यह अटकलें तेज हो गई हैं कि सभी बागी विधायक सपा में शामिल हो सकते हैं. हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.


इन 9 विधायकों ने अखिलेश यादव से की मुलाकात
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, बसपा से निकाले गए भिनगा के विधायक असलम राइनी, ढोलाना (हापुड़) के विधायक असलम अली चौधरी, प्रतापपुर (प्रयागराज) के विधायक मुजतबा सिद्दीकी, हांडिया (प्रयागराज) के विधायक हाकिम लाल बिंद, सिधौली (सीतापुर) के विधायक हरगोविंद भार्गव, मुंगरा (बादशाहपुर) की विधायक सुषमा पटेल, सगड़ी की विधायक वंदना सिंह, सादाबाद के विधायक रामवीर उपाध्याय और उन्नाव के विधायक अनिल सिंह ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात की.

पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप
बता दें कि बीएसपी प्रमुख मायावती (Mayawati) ने राम अचल राजभर और लालजी वर्मा को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाकर निकाल दिया था. बताया जा रहा है कि हाल ही में जिला पंचायत चुनाव के दौरान दोनों ने पार्टी के खिलाफ अपना उम्मीदवार उतारा था. राम अचल राजभर अंबेडकर नगर के अकबरपुर से विधायक है, जबकि लालजी वर्मा कटेहरी से विधायक हैं और दोनों मायावती के काफी करीबी थे. पार्टी से निकालने के साथ ही मायावती ने सभी पदाधिकारियों को यह भी निर्देश दिए थे कि इन दोनों विधायकों को पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में न बुलाया जाए.

Share:

Next Post

अगले महीने से महंगे होंगे TV, AC, फ्रिज और लैपटॉप, देखिए कितना बढ़ने वाले हैं दाम?

Tue Jun 15 , 2021
डेस्‍क। अगर आप TV, फ्रिज, AC या लैपटॉप खरीदने का सोच रहे हैं तो इसी महीने खरीद लीजिए क्योंकि अगले महीने से इन सभी के दाम बढ़ने वाले हैं. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनियां लागत बढ़ने की वजह से अपने प्रोडक्ट के दाम भी बढ़ाएंगी. कंपनियों का कहना है कि कमोडिटी की लगातार बढ़ती कीमतें और जरूरी […]