खेल

Sachin Tendulkar ने आज ही के दिन वनडे क्रिकेट में पूरे किए थे 10 हजार रन

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट इतिहास (Indian cricket history) में आज का दिन काफी यादगार है। आज से ठीक 20 साल पहले यानी 31 मार्च 2001 को सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने सबसे पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (ODI international cricket) में 10 हजार रन पूरे किए थे। सचिन ने यह उपलब्धि इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में हासिल की थी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस मैच में सचिन ने 139 रनों की शानदार पारी खेली थी और इसी पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 300 रन का विशाल लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य के आगे पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 35.5 ओवर में 181 रन पर ही सिमट गई और भारत ने यह मैच 118 रनों से जीत लिया।

सचिन के बाद कई खिलाड़ियों ने एकदिनी क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे किए, लेकिन सबसे तेज इस मुकाम तक पहुंचने का रिकॉर्ड तब तक सचिन के नाम ही था जब तक विराट कोहली यहां तक नहीं पहुंचे थे। सचिन ने एकदिनी क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने के लिए 259 पारियां ली थीं। जबकि कोहली ने यह मुकाम 205 पारियों में ही हासिल कर ली। सचिन के बाद 14 खिलाड़ियों ने एकदिनी में 10 हजार रन पूरे किए।

Share:

Next Post

इस दिन से शुरू हो रहें चैत्र नवरात्रि, जानें तिथि व मां दुर्गा के नौ रूप

Wed Mar 31 , 2021
नवरात्रि (Navratri) हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है। नवरात्रि को पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जाता है। मां दुर्गा की उपासना के नौ दिन भक्तों के लिए बेहद खास होते हैं। इन दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। कई भक्त नवरात्रि के नौ दिन व्रत […]