देश मनोरंजन

बेटे के जन्मदिन पर Corona Vaccine Centre के बाहर नजर आए Saif Ali Khan

कोरोना वायरस को हराने के लिए देश में वैक्सीनेशन का दूसरा चरण जारी है। वैक्सीनेशन की इस प्रक्रिया में नेताओं से लेकर बॉलीवुड भी शामिल है। इसी के चलते बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने कोरोना वैक्सीन ले ली है। बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) के जन्‍मदिन के मौके पर वो बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स के कोरोना वैक्सीन सेंटर (Corona Vaccine Centre) के बाहर नजर आए।



बता दें कि मुंबई में बॉलीवुड के कई सितारे अब तक कोविड की वैक्सीन का टीका लगवा चुके हैं। इसी कड़ी में एक्टर सैफ अली खान ( Saif Ali Khan ) ने भी कोरोना वैक्सीन लगवा ली है, हालांकि सैफ की तरफ से इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कल उन्हें मीडिया के कैमरों ने कोरोना वैक्सीन सेंटर से बाहर निकलते हुए कैद कर लिया था, इसलिए माना जा रहा है कि उन्‍होंने डोज ले लिया है। इस मौके पर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने ब्लू कलर की टीशर्ट और कार्गो पैंट पहन रखी थी, साथ ही उन्होंने रुमाल को फेस मास्क बना रखा था।

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने अपने बड़े बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) के जन्मदिन के मौके पर कोरोना को मात देने की ओर एक कदम आगे बढ़ाया है। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ कई और लोग भी नजर आए।



बता दें कि भारत सरकार ने कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्यक्रम शुरू कर दिया है। यह पहले 60 वर्ष के ऊपर के लोगों को दिया गया। अब 45 वर्ष के ऊपर के लोगों को दिया जा रहा है।
विदित हो कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की पत्‍नी करीना (Kareena Kapoor) ने हाल ही में अपने दूसरे बच्‍चे को जन्‍म दिया है, हालांकि जहां तैमूर (Taimur Ali Khan) मीडिया के कैमरों में अक्‍सर कैद होता रहता है, वहीं करीना (Kareena Kapoor) ने अब तक अपने दूसरे बेटे की तस्‍वीर या उसका नाम फैंस के साथ शेयर नहीं क‍िया है।

Share:

Next Post

Corona vaccine पेटेंट के अधिकार को लेकर WHO की ये नई बात आई सामने

Sat Mar 6 , 2021
जिनेवा । कोरोना वायरस महामारी (Corona virus pandemic) से दुनिया काफी प्रभावित हुई है। कोरोना की वैक्सीन (Corona vaccine) के आ जाने के बाद लोगों में उम्मीद जगी है कि अब सब ठीक होगा। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) के प्रमुख टेड्रोस घ्रेबियन (Tedros Grabian) ने अपील की कि महामारी के अंत तक […]