img-fluid

सज्जन वर्मा ने लाड़ली बहना योजना पर निशाना साधा…बोले दो-चार महीने की है योजना

February 15, 2025

कोर्ट के साथ मिलकर आने वाले महीनों में सरकार बंद कर देगी योजना
इंदौर। पूर्व मंत्री (Former Ministers) सज्जनसिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने कल लाडली बहना (Ladli Behna) योजना (scheme) को लेकर एक बयान देकर इस योजना पर आने वाले समय में चालू रहने पर सवालिया निशान लगा दिया है। उन्होंने कहा कि यह योजना दो-चार महीने (two-four months) ही चलेगी और इसे भाजपा सरकार किसी न किसी बहाने से बंद कर देगी।


वर्मा शुरू से ही लाडली बहना योजना को लेकर भाजपा सरकार को कटघरे में खड़े करते रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी चुनाव के पहले भाजपा सरकार द्वारा लाडली बहनाओं को 3 हजार रुपए की राशि देने के मामले में घेरते रहे हैं। अब वर्मा ने इस योजना के अस्तित्व पर ही सवालिया निशान लगा दिया है। उन्होंने एक बयान में कहा कि लाडली बहनों मैं आपकी आंखें खोलना चाहता हूं। भाजपा सरकार ने आपको सब्जबाग दिखाए हैं और बहनों से कहा है कि हम हर महीने 3 हजार रुपए देंगे और आपके हाथों को सशक्त करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार इन्हें 3 हजार रुपए महीना नहीं दे सकती हैं। ये अब षड्यंत्र करेंगे और दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के माध्यम से ये ऐसा आर्डर पास कराएंगे कि आपको जो साढ़े 12 सौ रुपए मिल रहे हैं वे भी बंद हो जाएंगे। ये दोष देंगे न्याय पालिका पर, लेकिन करवा खुद रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोर्ट से ये आदेश कराएंगे कि मुफ्त का पैसा किसी को नहीं मिलेगा। वर्मा ने कहा कि बस इसी आदेश को लेकर लाडली बहना योजना बंद हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दो-चार महीने और लाड़ली बहनाओं के खातों में ये पैसा डालेंगे और उसके बाद बंद कर देंगे।

Share:

इंदौर में इंफोसिस को आवंटित 130 एकड़ भूमि में से 50 एकड़ जमीन वापस ली गई

Sat Feb 15 , 2025
नपती पूरी,प्रशासन ने 36 खसरों की जानकारी भेजी शासन को इंदौर। इंदौर (Indore) के सुपर कॉरिडोर (Super Corridor) में टिगरिया बादशाह (tigariya baadashaah) व बांगड़दा (Bangarda) की सीमा में स्थित इंफोसिस लिमिटेड (Infosys Limited) को आवंटित जमीन में से सरकार ने 50 एकड़ जमीन वापस ले ली है। भोपाल से मिले निर्देश के बाद इंदौर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved