बड़ी खबर

साक्षी मलिक पहलवानों के प्रदर्शन से हुईं अलग, उत्तर रेलवे में बतौर OSD दोबारा ज्वाइन किया

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवानों से साक्षी मलिक ने खुद को अलग करते हुए रेलवे में अपनी जॉब पर वापस लौट गई हैं. विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया के नेतृत्व में कई पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. ये पहलवान पहले 23 अप्रैल से जंतर मंतर पर 29 मई तक धरना दिया. इस दौरान पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौनी उत्पीड़न के आरोप लगाए थे.


इससे पूर्व जनवरी के महीने में पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दिया था. हालांकि उस दौरान खेल मंत्रालय के दखलंदाजी के बाद पहलवान वापस लौट गए थे. बीते 21 अप्रैल को 7 महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सीपी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इस शिकायतों के आधार पर दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 28 अप्रैल को यौन उत्पीड़न का दो मामला दर्ज किया था.

Share:

Next Post

दिल्ली हाईकोर्ट का मनीष सिसोदिया को अंतरिम जमानत देने से इंकार किया, कहा- आरोप गंभीर

Mon Jun 5 , 2023
नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को अंतरिम जमानत देने से इंकार कर दिया है. हाईकोर्ट ने कहा कि सिसोदिया पर आरोप गंभीर हैं, ऐसे में उनको 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत नहीं दी जा सकती. कोर्ट ने सिसोदिया को अपनी पत्नी सीमा सिसोदिया से घर या अस्पताल में […]