उत्तर प्रदेश चुनाव 2024 बड़ी खबर

लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने जारी की तीसरी सूची, बदायूं से लड़ेंगे शिवपाल यादव

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने लोकसभा उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी (Third list of Lok Sabha candidates released) कर दी है. इनमें सबसे बड़ा नाम शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) का है, जिन्हें बदायूं लोकसभा सीट (Badaun Lok Sabha seat) से उम्मीदवार बनाया गया है. इससे पहले समाजवादी पार्टी ने पहली सूची में यहां से धर्मेंद्र यादव को उम्मीदवार बनाया था. समाजवादी पार्टी की ओर से जारी इस तीसरी सूची में पांच लोकसभा सीट से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है, जबकि पांच लोकसभा सीटों पर प्रभारियों की घोषणा की गई है.

समाजवादी पार्टी की ओर से जारी तीसरी सूची में कैराना से इकरा हसन, बरेली से प्रवीण सिंंह ऐरज, हमीरपुर से अजेंद्र सिंंह राजपूत और वाराणसी से सुरेंद्र सिंह पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा अमरोहा और कन्नौज के प्रभारियों के नाम का भी ऐलान किया गया है. इनमें अमरोहा का प्रभारी महबूब अली और राम अवतार सैनी को बनाया गया है. वहीं कन्नौज और आजमगढ़ का प्रभारी धर्मेंद्र यादव को बनाया गया है.


समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से 31 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. समाजवादी पार्टी ने पहली सूची में 16 नामों का ऐलान किया था. इसमें संभल से शफीकुर्रहमान बर्क, मैनपुरी से डिंपल यादव, फिरोजाबाद से अक्षय यादव, एटा से देवेश शाक्य, खीरी से उत्कर्ष वर्मा, धौरहरा से आनंद भदौरिया, उन्नाव से अन्नू टंडन, लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा, डॉ. नवल किशोर को फर्रुखाबाद से उम्मीदवार बनाया गया था.

इसके अलावा अकबरपुर से राजाराम पाल, बांदा से शिवशंकर पटेल, अम्बेडकर नगर लाल जी वर्मा, बस्ती से राम प्रसाद चौधरी और गोरखपुर से काजल निषाक तथा फैजाबाद से अवधेश प्रसाद उम्मीदवार थे. इसी सूची में धर्मेंद्र यादव को बदायूं से उम्मीदवार घोषित किया गया था. हालांकि अब धर्मेंद्र यादव की जगह अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल सिंह यादव को इस सीट से मौका दिया है.

समाजवादी पार्टी की ओर से 19 फरवरी को दूसरी सूची जारी की गई थी, इसमें मुजफ्फरनगर से हरेंद्र मलिक, आंवला से नीरज, हरदोई से ऊषा वर्मा, शाहजहांपुर से राजेश कश्यप, मोहनलाल गंज से आरके चौधरी, प्रतापगढ़ से एसपी सिंह पटेल, गोंडा से श्रेया वर्मा, चंदौली से वीरेंद्र सिंह, बहराइच से रमेश गौतम, मिश्रिख से रामपाल राजवंशी को टिकट दिया था.

Share:

Next Post

किसान आंदोलन के लिए अगले 48 घंटे अहम, होंगे दो बड़े घटनाक्रम, पंजाब में जुटेंगे SKM के सौ संगठन

Tue Feb 20 , 2024
नई दिल्ली। किसान आंदोलन (farmers movement) के लिए अगले 48 घंटे बहुत अहम हैं। इन दो दिनों में दो बड़े घटनाक्रम (two big events) होंगे। एक, सरकार के साथ बातचीत कर रहे किसान संगठनों ने स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें सरकार का प्रस्ताव मंजूर नहीं (Government’s proposal is not accepted) है। किसान नेता सरवन […]