देश

ओडिशा में देवी पूजा में शामिल हुए संबित पात्रा, भक्त बनकर कोयले की अंगारों पर नंगे पांव चले

नई दिल्ली। भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा मंगलवार को ओडिशा के झामू जात्रा पर जलते कोयले पर चले। वह पुरी में देवी पुजा में शामिल हुए थे, जहां झामू जात्रा में जलते कोयले पर चलने की परंपरा है। इसे लेकर भाजपा के प्रवक्ता ने ट्वीट भी किया।

अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि शक्ति पूजा हमारी सनातन संस्कृति एवं परंपरा का अहम हिस्सा है, पुरी जिले के समंग पंचायत के रेबती रमण गांव में आयोजित यह दण्ड और झामू यात्रा इसी प्राचीन परंपरा का प्रतीक है। इस तीर्थयात्रा में अग्नि पर चलकर मां की पूजा-अर्चना एवं आशीर्वाद प्राप्त कर, खुद को धन्य अनुभव कर रहा हूं।


भक्त बनकर अंगारों पर चले संबित पात्रा
पुरी में आयोजित देवी पुजा के दौरान जहां एक तरफ भक्त अंगारों में चल रहे थे, वहीं संबित पात्रा को देखकर गांववाले चौंक गए। पात्रा ने वहां पहुंचकर एक भक्त की तरह कोयले की अंगारो पर नंगे पांव चले। इसके बाद उन्होंने गांव और गांववालों के लिए पूजा-अर्चना कर सलामती के लिए आशीर्वाद मांगा। इसके बाद भाजपा के प्रवक्ता ने मां झड़ेश्वरी के भी दर्शन किए।

Share:

Next Post

कर्नाटक में बगावत के सुर गूंजे, येदुरप्पा नाराज, मनाने की कोशिश

Wed Apr 12 , 2023
येदुरप्पा के एक दर्जन समर्थकों के टिकट कटे बैंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव (karnataka assembly election) में भाजपा द्वारा अपनी पहली सूची जारी किए जाने के साथ ही यहां बगावत शुरू हो गई है। पहली सूची में भाजपा ने जो 189 नाम घोषित किए उनमें 52 सीटिंग एमएलए के विधायक काट दिए गए, जिससे विधायकों में […]