टेक्‍नोलॉजी

भारत आऐंगे नई टेक्‍नॉलाजी-फीचर्स वाले Samsung Galaxy F34 5G और Galaxy M34 5G

भारतीय बाजार में जल्‍द ही नई टेक्‍नॉलाजी-फीचर्स (New Technology-Features ) वाले सैमसंग (Samsung) के अपकमिंग स्मार्टफोन गैलेक्सी F34 5G (Galaxy F34 5G) लॉन्च होने जा रहा हैं। इस फोन का सपोर्ट पेज कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर देखने को मिला है। सैमसंग गैलेक्सी A34 5G (Samsung Galaxy A34 5G) पर इसके फीचर्स भी देखे गए हैं।

आपको बतादें कि पिछले महीने ही भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने इसकी मंजूरी दे दी थी। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी M34 5G को गीकबेंच लिस्टिंग पर देखा गया है, जिससे स्मार्टफोन के हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन भी सामने आए हैं।

इसकी डिटेल्स में जाएं तो सैमसंग गैलेक्सी F34 5G की ये खासियत है। सैमसंग गैलेक्सी F34 5G का मॉडल नंबर SM-E346B/DS है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 चिपसेट मौजूद है। इसमें 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज उपलब्ध कराया जाएगा। फोन में 48MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। फोन में एंड्रॉइड 13 दिया गया है।

गीकबेंच पर सैमसंग गैलेक्सी M34 5G लिस्टिंग से पता चलता है कि इसे 7 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। यहां दी गई जानकारी के अनुसार, फओन में 6GB रैम दी गई होगी। फोन में Exynos 1280 SoC दिए जाने की उम्मीद है। यह एंड्रॉइड 13 मोबाइल ओएस पर काम करेगा जो वनयूआई 5.0 स्किन पर आधारित होगा।

यह पैकेज सिंगल-कोर टेस्ट में 956 अंक का स्कोर हासिल करने में कामयाब रहा। जबकि मल्टी-कोर टेस्ट में 2032 स्कोर मिले। सैमसंग गैलेक्सी M34 5G में 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 50MP ट्रिपल-कैमरा सेटअप और 6000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है।

Share:

Next Post

Twitter ने लॉक किए 11 लाख से ज्यादा अकाउंट, जानिए वजह

Sun Jul 2 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi)। दिग्‍गज उद्योगपति एवं टेस्‍ला के सीईओ (CEO) Elon Musk की कंपनी ट्विटर (Twitter) ने अपने प्लेटफार्म पर गलत तरह की चीजों को बढ़ने से रोकने के लिए 26 अप्रैल से 25 मई के बीच भारत में कुल 11,32,228 खातों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन खातों पर बाल यौन शोषण और […]