टेक्‍नोलॉजी

Samsung Galaxy M12 स्‍मार्टफोन दमदार कैमरे के साथ 11 मार्च को होगा लांच

स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी सेमसंग अपने नये व लेटेस्‍ट स्‍मार्टफोन Samsung Galaxy M12 भारत में 11 मार्च को कई दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च कर सकती है । अमेज़न (Amazon) पर जारी हुए पेज के द्वारा सेमसंग के इस नये स्‍मार्टफोन के फीचर्स सामने आये हैं । कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि Samsung Galaxy M12 में 48 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप (Quad rear camera setup) दिया जाएगा। आपको जानकारी के लिए बता दे कि फोन को ऑनलाइन इवेंट के ज़रिए दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। Samsung Galaxy M12 स्‍मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा कंफर्म हुआ है।


Samsung Galaxy M12 स्‍मार्टफोन संभावित कीमत
बात करें कीमत की तो Samsung Galaxy M12 कंपनी के गैलेक्सी M11 का सक्सेसर फोन होगा, जिसकी शुरुआती कीमत 10,499 रुपये है। इसी लिए आने वाले Samsung Galaxy M12 को लेकर उम्मीद की जा रही है कि इसे 12,000 रुपये के अंदर पेश किया जाएगा ।

Samsung Galaxy M12 स्‍मार्टफोन खास फीचर्स (Smartphone special features)
बात करें फीचर्स की तो Samsung Galaxy M12 स्‍मार्टफोन में अमेज़न वेबपेज के मुताबिक गैलेक्सी M12 6.5 इंच (16.55cm) इनफिनिटी-V डिस्प्ले के साथ आएगा। इसके अलावा पता चला है कि गैलेक्सी M12 में 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें GM2 सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड, 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए जाने की बात सामने आई है। एक रिपोर्ट से पता चला है कि डिवाइस में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। लॉन्च से पहले ही पता चल चुका है कि इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी।
अमेज़न वेबपेज से फोन की कुछ जानकारियां भी सामने आ गई है। इस स्मार्टफोन के साथ टैगलाइन ‘Monster Reloaded’ का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही पावर के लिए इसमें 6,000mAh की बैटरी दी जाएगी, जिसके लिए कहा जा रहा है कि ये लंबी लाइफ के साथ आएगी। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि ये फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी या नहीं। ( गर्मी ने दी दस्तक! सिर्फ 17,499 रुपये के शुरुआती कीमत में खरीदें दमदार AC, 8 मार्च तक है बड़ी सेल)

Share:

Next Post

Usha Thakur का दावा-गो-घी की दो आहुतियों से CORONA का 12 घंटे तक संक्रमण रहता है दूर

Mon Mar 8 , 2021
इंदौर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की संस्कृति और अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर (Culture Minister Usha Thakur) ने कोविड-19 (COVID-19) से बचाव के लिए वैदिक जीवन पद्धति (Vedic way of life) अपनाए जाने पर जोर दिया। उन्होंने यह दावा भी किया कि सूर्योदय और सूर्यास्त के समय गाय के गोबर के कंडे पर हवन के दौरान गो-घी […]