टेक्‍नोलॉजी

Samsung Galaxy M52 5G फोन भारत में जल्‍द हो सकता है लॉन्‍च, BIS लिस्टिंग से मिला इशारा

नई दिल्ली। लंबे समय से खबरे आ रही है कि Samsung का अपकमिंग Galaxy M51 फोन का अपग्रेडेड वेरियंट Samsung Galaxy M52 5G भारत में जल्‍द लॉन्च किया जा सकता है। पिछले कुछ दिनों से डिवाइस के बारे में कुछ जानकारी सामने आई है। अब इस स्‍मार्टफोन को BIS (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड) साइट पर देखा गया है। इससे संकेत मिलते हैं कि दक्षिण कोरियाई कंपनी जल्द भारत में अपना नया फोन लॉन्च करेगी।

अपकमिंग सैमसंग गैलेक्सी एम52 5G को BIS पर मॉडल नंबर SM-M526B/DS के साथ लिस्ट किया गया है। बता दें कि पिछले हफ्ते ही इंडियन वेरियंट के लिए फर्मवेयर डिवेलपमेंट के बारे में जानकारी सामने आनी शुरू हुई है। लेकिन अभी देश में इसकी रिलीज डेट के बारे में कुछ पता नहीं चला है।



इससे पहले आईं खबरों में पता चला था कि गैलेक्सी एम52 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया जाएगा। बता दें कि कंपनी के एक और आने वाले फोन गैलेक्सी ए52एस 5जी में भी यही चिपसेट दिया गया है।

डिवाइस में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं रियर पर 64 मेगापिक्सल Samsung ISOCELL GW3 प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 5 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। गैलेक्सी एम52 को ब्लैक, वाइट और ब्लू कलर में यूरोप में लाया जाएगा। फिलहाल भारत और दूसरे बाजारों में इसे उपलब्ध कराने को लेकर कोई जानकारी नहीं है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी दी जा सकती है जबकि गैलेक्सी एम51 में 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।

फिलहाल सैमसंग गैलेक्सी एम52 के बारे में और कोई जानकारी नहीं है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में फोन की लॉन्च डेट, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स व फीचर्स को लेकर और जानकारी मिलेगी।

Share:

Next Post

बुधवार का राशिफल

Wed Aug 18 , 2021
  बुधवार का राशिफल युगाब्ध-5123, विक्रम संवत 2078, राष्ट्रीय शक संवत-1943 सूर्योदय 05.50, सूर्यास्त 06.40, ऋतु – वर्षा श्रावण शुक्ल पक्ष एकादशी, बुधवार, 18 अगस्त 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। […]